मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कमर कस ली है। इसी कड़ी में दो अगल-अगल जिलों में एसएसटी (Static Surveillance Team) टीम ने नकदी और आभूषण जब्त किए है। शहडोल जिले में एसएसटी टीम ने एक सोना व्यापारी से आभूषण और नगदी बरामद किए है। इसी तरह खंडवा जिले में पुलिस और एसएसटी टीम ने एक कार से 1 लाख रुपए बरामद किए है।
शहडोल में नगदी और आभूषण जब्त
अजयारविंद नामदेव, शहडोल। सीधी थाना क्षेत्र के एमपी-सीजी बार्डर पर स्थित चांदी बैरियर पर चेकिंग के दौरान एसएसटी ने सोना व्यापारी घनश्याम सोनी को रोका। इस दौरान व्यापारी के पास से 93 हजार 800 कैश, 290 ग्राम सोना, 22 किलो 700 ग्राम चांदी मिला। जब इस संबंध में व्यापारी से पूछताछ की गई तो वह टीम को दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाया। जिसके बाद टीम ने उसे जब्त कर लिया। जब्त माल की कीमत करीब 23 लाख 43 हजार रुपए बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि व्यापारी अमझोर मार्केट कर केशवाहि घर लौट रहा था। इस दौरान उसके कब्जे से नकदी और आभूषण बरामद किए गए है।
खंडवा में बोलेरा से 1 लाख जब्त
इमरान खान, खंडवा। जिले के जावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केहलारी और खेगांव के बीच देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस और एसएसटी टीम ने एक बोलेरो वाहन से 1 लाख 20 हजार 800 रुपए जब्त किए है। थाना प्रभारी और एसएसटी टीम के प्रभारी ने बताया कि एक बोलेरो वाहन में रखे रुपए जब्त किए गए है। यह पैसे शराब दुकानों से कलेक्शन कर के लाया जा रहा था। लेकिन कलेक्शन का कोई रिकॉर्ड ना देने के कारण पैसों को जब्त कर थाने में जमा कर दिया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक