अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी का खेल जारी है. लोकायुक्त पुलिस लगातार भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारी पर कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला शहडोल जिले से सामने आया है. जहां रीवा लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल को 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस कर्मी जमानत के बदलते पीड़ित से घूस की डिमांड की थी. इस मामले में महिला आरक्षक का पति भी शामिल था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न की घोषणा पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, उमंग सिंघार बोले- यह देश भूला नहीं है कि…

लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि शिकायतकर्ता रामनरेश जायसवाल शिकायत दर्ज कराई थी कि 5 जनवरी को गांव में रहने वाले अमृतलाल जायसवाल से विवाद हो गया था. जिसकी रिपोर्ट वह पपौन्ध थाने में लिखवाने गया था, लेकिन हेड कांस्टेबल अनिल शर्मा ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. जबकि अमृतलाल की तरफ से रामनरेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी.

बेरोजगार युवकों के खाते से करोड़ों का ट्रांजेक्शन: बैंक स्टेटमेंट देख पुलिस के उड़े होश, जताई जा रही ये आशंका 

इस मामले में पीड़ित ने हेड कांस्टेबल से जमानत देने की बात कही थी. जिसके एवज में उसने 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी और पीड़ित से एडवांस में 3 हजार रुपए भी ले लिया था. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त एसपी ने 15 सदस्यों की टीम गठित किया. आज जब पवन सिंह निवासी उत्तर प्रदेश माध्यम से हेड कांस्टेबल रिश्वत के पैये ले रहा था. इसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने दोनों को धर दबोचा. पुलिस आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज आगे की कार्रवाई कर रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H