अजयारविंद नामदेव, शहडोल। LALLURAM.COM की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। हमेशा सुर्खियों में रहने वाला शहडोल संभाग का चर्चित बिरसा मुंडा मेडिकल कालेज की टेरिस पर जूनियर डॉक्टरों का आग जलाकर दारू पार्टी करने का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस खबर को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद एक्शन मूड में आए मेडिकल कालेज प्रबनधन ने अनुशासनहीनता दिखाने वाले ऐसे 7 जूनियर रेसिडेंस डॉक्टरो और इंटर्न के छात्रो को 15 दिनों के लिए हॉस्टल से निष्काषित 2 -2 हजार का जुर्माना लगाया है। यह कार्यवाही बिरसा मुंडा मेडिकल कालेज अनुशासन समिति एवं जांच समिति ने की है।

शहड़ोल बिरसा मुंडा मेडिकल कालेज टेरसी पर कालेज के जूनियर डॉक्टर्स का आग जलाकर शराब पार्टी का वीडियो सोसल मिडिया में जमकर वायरल हुआ था। बताया जा रहा था कि यह वायरल वीडियो कुछ समय पुराना था। वीडियो में जूनियर डॉक्टर नाच गाकर शराब के पैग लगा रहे थे। बताया जा रहा है कि छः मंजिला इमारत की टेरिस पर मेडिकल कालेज के छात्र नशे में धूत्त थे। ऐसे में यहां कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। एक्शन मूड में आए मेडिकल कालेज प्रबनधन ने डॉ प्रधुमन कुमार बागरी,डॉ करण सिंह यादव, डॉ त्रिलोचन सिह कुर्मवंशी, डॉ वीरेंद्र सोह चौधरी, डॉ शुभम मिश्रा,डॉ प्रिंस कुमार सिह,इंटर्न( FMG) कस्तूरी पर कार्रवाई की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H