अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश में सर्दी ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ दस्तक दी है। इसका सबसे ज्यादा असर शहडोल में देखा गया है। भारतीय मौसम विभाग, भोपाल केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार शहडोल के कल्याणपुर का न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पूरे प्रदेश में सबसे कम रहा।

दिसंबर में ही जनवरी वाली सिहरन

दिसंबर की शुरुआत में ही इतनी तीखी सर्दी ने लोगों को चौंका दिया है। क्योंकि इतनी ठिठुरन आम तौर पर जनवरी के अंतिम सप्ताह में देखने को मिलती थी। सुबह के समय जिले में हल्का कोहरा, हाड़ कंपाने वाली हवाएं और सड़क पर सन्नाटा देखने को मिला। बाजारों में सिर्फ चाय की दुकानों पर भीड़ थी। जहां लोग आग तापते हुए गर्म चाय की चुस्कियों से राहत पाने की कोशिश करते नजर आए।

खुले आसमान के नीचे ठिठुरने को मजबूर

शहर के चौक–चौराहों पर अलाव का सहारा लेते लोग साफ देखे जा सकते थे। नगर निगम की ओर से रैन बसेरों की व्यवस्था के बावजूद कई बेघर और फुटपाथ पर रहने वाले लोग अब भी खुले आसमान के नीचे ठिठुरने को मजबूर हैं, जिससे उनकी परेशानियां बढ़ गई हैं। सिर्फ इंसान ही नहीं, बल्कि आवारा मवेशी भी कड़ाके की ठंड से बेहाल हैं। रात में घूम रहे बेसहारा पशुओं की हालत अत्यंत दयनीय है। सामाजिक संस्थाओं ने प्रशासन से अपील की है कि पशुओं और गरीबों के लिए अतिरिक्त राहत केंद्र और अस्थायी शेड की व्यवस्था की जाए।

ये भी पढ़ें: MP वालों अगले दो दिन सावधान! राजधानी समेत कई इलाकों में शीतलहर, सबसे ठंडा कल्याणपुर, यहां कोल्ड डे और कोल्ड वेव का अलर्ट

तीव्र शीतलहर की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो से तीन दिनों तक प्रदेश में ठंड का असर और तेज हो सकता है। उत्तरी हवाओं का रुख बदस्तूर जारी है, जिससे शहडोल, संभाग के शहडोल, उमरिया, अनूपपुर जिलों में ‘तीव्र शीतलहर’ की संभावना जताई गई है। लोगों का कहना है कि ऐसी ठंड तो कई सालों बाद महसूस हो रही है। दिसंबर में ही जनवरी वाली सिहरन का एहसास हो रहा है। शहडोल इस समय पूरे मध्यप्रदेश का सबसे सर्द इलाका बन चुका है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H