अजयाविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला शहडोल जिले से सामने आया है। जहां रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन रोकने गए खनिज विभाग पर रेत माफियाओं हमला कर दिया। टीम ने मौके से एक आरोपी को धर दबोचा, जबकि अन्य फरार हो गए। गनीमत रही कि हमले में कोई जनहानि नहीं हुई।

दरअसल, यह घटना गोहपारू थाना क्षेत्र के बरेली गांव की है। जहां रेत का अवैध परिवहन करते हुए खनिज विभाग की टीम ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा। इस दौरान ट्रैक्टर मालिक के साथ कुछ लोग पहुंचे और टीम पर पथराव कर दिया। इसके बाद वे रेत भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग निकले। इस दौरान टीम ने एक आरोपी को पकड़ लिया।

ऑनलाइन बुलवाई वेज थाली: खाया तो निकला नॉन वेज, पीड़िता बोलीं- ये धार्मिक भावना से खिलवाड़ 

वहीं पथराव में विभाग की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। इस मामले में खनिज विभाग ने थाने में रेत माफियाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल, पुलिस आराेपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। इस मामले में खनिज अधिकारी देवेंद्र पटले ने बताया कि वाहन मालिक ने खनिज विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर और उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाकर भाग गए।

जुल्म की इंतेहा: दहेज नहीं लाने पर पति ने पिलाया हार्पिक, पुलिस ने भी नहीं सुनी फरियाद, न्याय के लिए SP ऑफिस पहुंची महिला

गौरतलब है कि पिछले दिनों देवलोंद थाना क्षेत्र के गोपालपुर में अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन रोकने गए पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल की रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H