अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में इन दिनों माफियाओं के
हौसले इतने बुलंद है कि अवैध रेत के खिलाफ कार्रवाई करने गए माइनिग विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के कब्जे से रेत से लदे ट्रेक्टर लेकर फरार हो गए। इस मामले की माइनिंग निरीक्षक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। यह पूरी घटना शहडोल जिले के अंतिम छोर पपौन्ध थाना क्षेत्र के ग्राम दुबरा सोन नदी के पास की बताई जा रही है। बता दें कि इससे पहले इसी तरह अवैध रेत की कार्रवाई करने गए पटवारी के ऊपर रेत माफियाओ ने टैक्टर चढ़ा कर हत्या कर दी थी।
डबल मर्डर से फैली सनसनी: खेत में नग्न अवस्था में मिली दो लाश, शरीर पर चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार पपौन्ध थाना क्षेत्र के ग्राम दुबरा सोन नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को खनिज निरीक्षक प्रभात कुमार पट्टा अपने तीन अन्य सहकर्मियों के साथ सोन नदी के घाट पर जांच पड़ताल के लिए पहुचे थे। जहां उन्हें अवैध रेत से लोड एक ट्रैक्टर ट्रेक्टर मिला। अधिकारी जब्ती की कार्रवाई कर ही रहे थे कि ट्रैक्टर चालक ने अपने अन्य साथियों को वहां बुला लिया। जिसके बाद रेत माफियाओ ने खनिज अमले के कब्जे से रेत से लोड ट्रेक्टर को छुड़ाकर ले गए।
BIG BREAKING: अक्षय कांति बम की बढ़ी मुश्किलें, जिला कोर्ट में लगी अग्रिम जमानत खारिज, ये है पूरा मामला
इस मामले की खनिज निरीक्षक ने पपौन्ध थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकयात के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक सहित गाड़ी मालिक आशुतोष तिवारी के खिलाफ धारा 379,4/21,353 के तहत मामला दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। बता दें कि जिले मे एक लम्बे अर्से से रेत माफिया अवैध रूप से रेत का उत्तखनन व परिवहन करते चले आ रहें हैँ। पूर्व मे एक पटवारी की रेत माफियाओ द्वारा ह्त्या भी की जा चुकी है, लेकिन चंद दिनों बाद फिर से रेत का काला कारोबार शुरू हो जाता है। अब एक बार पुनः खनिज अमले के साथ ऐसी वारदात हुई है।
वहीं इस पूरे मामले में शहडोल कलेक्टर तरुण भटनागर ने कहा कि इस तरह का मामला संज्ञान में आया है। जिसकी खनिज निरीक्षक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अवैध माइनिंग के खिलाफ विभाग द्वारा सतत कार्रवाई की जाती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक