अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बाइक राइडर्स के साथ बीच सड़क दुर्व्यवहार दो खाकी वर्दी धारियों को भारी पड़ गया है। मामले में पुलिस अधीक्षक ने एक्शन लेते हुए दुर्व्यवहार करने वाले दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।बता दें कि इसमें कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक महेन्द्र पाल शुक्ला और आरक्षक निर्मल मिश्रा शामिल हैं।

प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार: ​​​​​​​रिवाल्वर, कारतूस और चाकू बरामद, होटल में दबिश देकर पुलिस ने पकड़ा 

बता दें कि इस घटना से आहत राइडर्स ने पुलिस अधीक्षक समेत अन्य आला अधिकारियों को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी । इसका वीडियो भी शेयर किया था।  जिसके बाद फौरन पुलिस अधीक्षक ने एक्शन लेते हुए दुर्व्यवहार करने वाले दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

घर से दूध लेने निकले नाबालिग का अपहरण: बदमाशों ने फिरौती में मांगे पांच लाख, हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा 

मिली जानकारी के अनुसार, बाइक राइडर्स विवेक अपने अन्य साथियों के साथ गांधी स्टेडियम के पास पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान वहां से दोनों पुलिसकर्मी भी निकले। जिन्होंने बाइक राइडर्स के साथ दुर्व्यवहार करते हुए वर्दी का रौब दिखाते हुए गाली-गलौज की। इस घटना का वीडियो एक बाइक राइडर्स के हेलमेट में लगे कैमरे में  कैद हो गया। वहीं शिकायत के बाद दोनों पुलिस कर्मी सस्पेंड हो गए है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m