अजयारविंद नामदेव, शहडोल। एक ओर जंहा सरकार छात्रो को अच्छी शिक्षा दिलाने का हर संभव प्रयास कर रही, जमीनी स्तर पर इसका कितना परिपालन हो रहा इस बात की तस्दीक करने के लिए शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के भजापा विधायक प्रशानिक अमले के साथ शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विधायल ब्यौहारी पहुचे, जंहा इन्होंने स्कूल के शिक्षा के स्तर का  निरीक्षण किया। स्कूल में कई तरह की अव्यवस्था देख भड़के विधायक ने स्कूल के जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाते हुए स्कूल के दस्तावेजों को सील करवा दिया है।  

पीएचडी स्टूडेंट को लोडिंग वाहन ने रौंदा: हालत गंभीर, विरोध में यूनिवर्सिटी के छात्रों ने दिया धरना

शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के ब्यौहारी ब्लाक अंतर्गत संचालित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विधायल ब्यौहारी के शिक्षा का स्तर जानने के लिए ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक शरद कोल ब्यौहारी एसडीएम नरेंद्र सिह धुर्वे के साथ स्कूल पहुचे जंहा उन्हने छात्रो वन टू वन चर्चा कर शिक्षा के नब्ज टटोली साथ ही स्कूल सुविधाओ का जायजा लिया। इस दौरान छात्रो के पीने के लिए लगाई गई पानी की टंकी में गंदा पानी देख कर विधायक भड़क गए और नाराजगी जताते हुए जिम्मेदारों को जमकर फटकार  लगाई। इसके साथ ही स्कूल की जर्जर हो रही बिल्डिंग पर चिंता जाहिर करते हुए जल्द ठीक कराने के निर्देश भी दिए।  

प्रदेश के सभी स्कूलों में 22 जनवरी को रहेगा अवकाश, रामलला प्राण प्रतिष्ठा की वजह से सरकार ने लिया फैसला

निरीक्षण के दौरान विधायक ने क्लासरूम , ब्लैकबोर्ड ,टेबल कुर्सियों व कम्प्यूटर कक्ष का भी जायजा लिया, वहीं स्कूल के दस्तावेज स्कूल शिक्षक अटेंडेंस रजिस्टर आदि का निरीक्षण कर  कुछ स्कूल संबंधी दस्तावेज व टिकर अटेंडेंस में कमियां मिलने पर सभी दस्तावेजों को सील करा जांच कराने के भी निर्देश दिए। वहीं इस पूरे मामले में ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक शरद कोल ने जानकारी देते हुए बताया की आज स्कूल का निरीक्षण किया, जहां कई तरह की कमियां- अव्यवस्थाए सामने आई है। जिन कमियों को दूर करने की हिदायत दी गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-