अजयारविंद नामदेव, शहडोल। अगर पास भी चार्जिंग में लगाकर मोबाइल चलाते हैं तो सावधान हो जाइए। शहडोल जिले में एक किशोरी चार्जिंग में लगाकर मोबाइल यूज रही थी। इस दौरान फाेन ब्लास्ट हो गया, जिससे किशोरी के पंजे के चिथड़े उड़ गए, जबकि दोनों आंखें खून से लथपथ हो गई। परिजनों ने किशोरी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक, घटना देवलोंद थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हीया की है। जहां गुरुवार को पंकज खैरवार बेटी आकांशा खैरवा चार्जिंग में लगाकर मोबाइल चला रही थी, इस दौरान तेज आवाज के साथ मोबाइल ब्लास्ट हो गया। इस घटना में किशोरी के पंजे के चीथड़े उड़ गए और दोनों आंखें खून से लथपथ हो गई। परिजनों ने उसे आनन-फानन में बाणसागर अस्पताल में भर्ती करवाया।

अवैध क्लीनिक पर प्रशासन का छापा: 50 मरीजों को चल रहा था इलाज, झोलाझाप डॉक्टर पर की कार्रवाई

जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक इलाज देकर रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। जहां वह जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है। गौरतलब है कि आज के जमाने में मोबाइल एक जरूरत बन चुकी है, लेकिन थोड़ी असावधानी से जिंदगी दांव में लग जाती है।

सिंधिया के बेटे का अनोखा अंदाज, VIDEO: महाआर्यमन ने बुनकरों के हैंडलूम में बनाई साड़ी, महिलाओं के भजन और तालियों पर झूमे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H