अजयारविन्द नामदेव, शहडोल/ मनोज उपाध्याय,मुरैना। मध्य प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों से मौत की खबर सामने आई है। जहां शहडोल में शादी से महज 4 दिन पहले एक युवक की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि युवक खुद की शादी की तैयारी में जुटा हुआ था। वह सामान खरीदारी करने गया हुआ था, तभी सड़क किनारे खड़े ट्रक से उसकी बाइक टकरा गई और उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना मुरैना से सामने आई है। जहां चाचा के शादी में शामिल होने आए एक 12 साल के बच्चे की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई।

Labour Day: अनूपपुर में इधर मजदूर ‘दिवस’ मना रहे थे… उधर दो वक्त की रोटी के लिए काम कर रहा मजदूर आया करंट की चपेट में, बड़वानी में जागृत आदिवासी संगठन ने किया प्रदर्शन

शहडोल में शादी से 4 दिन पहले युवक हुआ भीषण हादसे का शिकार, मौत

शहड़ोल जिले के अंतिम छोर सीधी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जंहा खुद की शादी की तैयारी में जुटा एक युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल युवक खुद की शादी की तैयारी के लिए सामान खरीदने पास के गांव गया था, जंहा से वापस लौट रहा था तभी सड़क के किनारे पंचर ट्रक का टायर बदल रहे खड़े ट्रक में युवक बाइक समेत जा भिड़ा, जिसकी मौके पर ही मौत गई।  युवक की मौत के खबर के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। 

साय के पाला बदलने के बाद आम आदमी पार्टी का दावा: बीजेपी कांग्रेस के कई नेता AAP के संपर्क में है, प्रवक्ता गौरव जायसवाल ने कहा- चुनाव से पहले मचेगी भगदड़

जिले के अंतिम छोर सीधी थानां क्षेत्र के ग्राम पोंडी का रहने वाला 22 वर्षीय लाल बहादुर सिंह  की 4 दिन बाद शादी थी। जिसकी तैयारी के लिए पास के गांव बनसुखली से शादी की तैयारी के लिए सामग्री खरीद कर बाइक क्रमांक MP-18-HS-5761 से घर वापस  लौट रहा था।  तभी बनसुखली से चरहेट रोड़ के पास सड़क के किनारे खड़े एक पंचर ट्रक क्रमांक MP-17-HH-3781 का चालक टायर बदल रहा था, तभी सामने से तेज रफ्तार बाइक सवार युवक लाल बहादुर खड़े ट्रक से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुचे सीधी पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी देकर आगे की प्रक्रिया में जुट गई है। 

मुरैना में शादी में आए 12 साल के बच्चे की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत 

इधर मुरैना से भी एक दुखद खबर सामने आई है। जहां चाचा के शादी में शामिल होने आए एक 12 साल के बच्चे की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बड़ोखर निवासी 12 वर्षीय कृष्णा, पुत्र यशवंत राठोर अपने चाचा पंकज की शादी में शामिल होने के लिए बाईपास रोड स्थित वृंदावन गार्डन में परिवार के साथ गया हुआ था। सोमवार की शाम बालक बगल में  स्थित दद्दा पैलेस गार्डन के स्विमिंग पूल में तैरता हुआ मिला। जानकारी के मुताबिक गार्डन का गेट खुला पाया गया। बच्चे को ढूंढते हुए परिजन वहां पहुंचे तो बालक पानी में तैर रहा था। उसे तुरंत निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus