अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जंहा एक नशेड़ी महज तंबाखू नही देने से इतना नाराज हो गया कि उसने अपने 5 साल के मासूम भतीजे को कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया। निर्दयी का इतने में भी मन नही भरा तो भाभी पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मामले की जानकरी लगते ही मौके पर पहुंची ब्यौहारी पुलिस ने आरोपी चाचा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरी घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बरकछ गांव की है।
SDM के घर चोरी: पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, आरोपी बोला- इसलिए की चोरी
भाभी ने तंबाकू देने से मना कर दिया
दरअसल इन दिनों शहडोल में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। बदमाशों को पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नही है। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम बरकछ के रहने वाले रामलाल कोल नशे की हालत में अपने पड़ोस में रहने वाली भाभी के घर तंबाकू मांगा, जिस पर भाभी ने तंबाकू देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर देवर-भाभी के बीच कहा सुनी हो गई , इस दौरान रामलाल की पत्नी मौके पर पहुंचकर देवर-भाभी के बीच हो रहे वाद विवाद को शांत करा पति को समझा बुझा कर घर ले गई, लेकिन देवर को भाभी द्वारा तम्बाखू नही देना नागवारा गुजरा और वह कुल्हाड़ी लेकर देर रात फिर भाभी के घर पहुंचा और जोर जोर से आवाज देकर भाभी को बुलाने लगा। क्रोधित देवर को देखकर भाभी ने दरवाजा नही खोला जिसपर वह कुल्हाड़ी से दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर भाभी पर हमला कर दिया ,जिससे वह लहूलुहान हो गई।
गोली लगने से युवक की मौत: विवाद के बाद दो पक्षों में फायरिंग, BJP पार्षद समेत 4 के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
मासूम बच्चे पर भी कुल्हाड़ी से हमला
इधर मां को पिटता देख 5 साल का मासूम भतीजा करण जोर जोर से चिल्लाने लगा और अपने चाचा के हमले का विरोध करने लगा, जिस पर चाचा ने मासूम बच्चे पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, हमले में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकरी लगते ही मौके पर पहुंची ब्यौहारी पुलिस ने आरोपी चाचा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पिता परदेश मजदूरी करने गए
बता दें कि मृतक करण के पिता परदेश मजदूरी करने गए है। यहां पत्नी समेत तीन बच्चो को घर मे छोड़ दिया था, जंहा उनकी पत्नी गांव में मजदूरी कर अपने तीन बच्चो के साथ रह रही थी, लेकिन कलयुगी चाचा ने मामूली से तम्बाखू के लिए अपने मासूम भतीजे की हत्या कर दी।
एडिशनल एसपी ने कही ये बात
इस पूरे मामले में शहडोल एडिशनल एसपी अंजूलता पटले का कहना है कि तम्बाखू को लेकर देवर भाभी के बीच के मामूली विवाद हुआ था ,जिस पर देवर ने पहले भाभी के साथ मारपीट किया और फिर 5 साल के भतीजे को कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक