अजयारविंद नामदेव, शहडोल। चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन रामनवमी को शहडोल जिले में कई जगहों पर जवारा जुलूस निकाला गया। इस दौरान कई घटनाएं भी सामने आई हैं। जिससे पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई।

काली नृत्य को लेकर दो लोगों में विवाद

शहडोल जिले में चैत्र नवरात्रि का पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। इस पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह रहता है। लेकिन छोटी-मोटी घटनाएं उत्साह में खलल डाल देते हैं. रामनवमी के दिन सिंहपुर थाना क्षेत्र काली नृत्य को लेकर राकेश कोल और रमेश कोल के बीच झगड़ा हो गया और विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि मामला थाने तक जा पहुंचा। राकेश की शिकायत पर पुलिस ने रमेश के खिलाफ गाली-गलौच और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।

युवती से मोबाइल छीनकर भागा बदमाश

इधर, धनपुरी थाना क्षेत्र में जवारा जुलूस में शामिल प्रिंसी नामक युवती से एक बदमाश मोबाइल छीनकर भाग गया। जबकि वहां तैनात पुलिसकर्मी देखते रह गए। प्रिंसी ने बताया कि बदमाश अचानक आया और हाथ से मोबाइल लूटकर भाग गया। उनसे चिल्लाई भी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

मंदिर के बाहर से बाइक चोरी

वहीं शहडोल के ज्वालामुखी मंदिर के समीप बाइक चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने मंदिर में दर्शन करने आए भक्त की बाइक चोरी कर ले गए। वहीं जिले के अन्य जगहों पर भी बाइक चोरी की घटनाएं भी सामने आई है। इन घटनाओं ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर निशानियां सवाल खड़ा कर दिया है।

महुआ बीनने को लेकर 2 परिवारों में खूनी संघर्षः हमले में एक बुजुर्ग की मौत, एक घायल, इधर अज्ञात जंगली जानवर ने महिला पर किया हमला, मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus