![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां गेंहू की गहाई करने के दौरान थ्रेसर मशीन की चपेट में 6 साल की बच्ची आ गई। जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले में पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना धनपुरी थाना क्षेत्र के घिसलिटोला की है।
बताया जा रहा है कि किसान गजाधर लोधी परिवार के साथ थ्रेसर मशीन से गेहूं की गहाई कर रहा था। इस दौरान उसकी बेटी राखी खेलते-खेलते मशीन के पास जा पहुंची। मशीन के पंखे में उसका गर्दन फंसने से धड़ शरीर से अलग हो गया और उसकी मौत हो गई। इस मंजर को देखकर मौके पर मौजदू लोगों के पैर तले जमीन खिसक गई।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। इस ह्रदय विदारक घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। इस मामले में थाना प्रभारी खेम सिंह ने बताया कि थ्रेसर की चपेट में मासूम की मौत हुई है। मर्ग कायम कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक