अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां गेंहू की गहाई करने के दौरान थ्रेसर मशीन की चपेट में 6 साल की बच्ची आ गई। जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले में पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना धनपुरी थाना क्षेत्र के घिसलिटोला की है।

बताया जा रहा है कि किसान गजाधर लोधी परिवार के साथ थ्रेसर मशीन से गेहूं की गहाई कर रहा था। इस दौरान उसकी बेटी राखी खेलते-खेलते मशीन के पास जा पहुंची। मशीन के पंखे में उसका गर्दन फंसने से धड़ शरीर से अलग हो गया और उसकी मौत हो गई। इस मंजर को देखकर मौके पर मौजदू लोगों के पैर तले जमीन खिसक गई।

पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर गैंगरेप: युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर किशोरी को बनाया हवस का शिकार, 3 गिरफ्तार 

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। इस ह्रदय विदारक घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। इस मामले में थाना प्रभारी खेम सिंह ने बताया कि थ्रेसर की चपेट में मासूम की मौत हुई है। मर्ग कायम कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

पानी में डूबने की झूठी खबर फैलाना पड़ा भारी: एंबुलेंस ड्राइवर और अटेंडर गिरफ्तार, पूछताछ में हुए हैरान करने वाले खुलासे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H