अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश शहडोल जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां छत्तीसगढ़ से अनूपपुर होते हुए शहडोल आए हाथियों के दल ने एक किसान को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है.
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के केशवाही वन परिक्षेत्र के ग्राम बरगवा की है. दरअसल, किसान सुरेश पाव जंगल से लगे अपने खेत में काम कर रहा था. इस दौरान एक हाथी ने उसे कुचल दिया. जिससे किसान की मौत हो गई. सूचना पाकर वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया. बताया जा रहा है कि हाथियाें के दल में एक बिछड़ गया है. वह लगातार गांव में उत्पात मचा रहा है.
इधर, जहां हाथी का मूवमेंट है वहां तीन कच्चे घरों को खाली करवा दिया गया है. हाथी के मूवमेंट वन विभाग की टीम निगरानी बनाए हुए है. आसपास के कच्चे घरों को खाली करवा लिया गया है, और सुरक्षा के लिहाजे से पक्के मकान में रहने वाले लोगों को मकानों की छतों पर जाने के लिए कहा गया है. एडिशनल एसपी का कहना है कि केशवाही चौकी क्षेत्र में एक हाथी ने ग्रामीण पर हमला किया है. जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद मर्ग कायम कर जांच की जा रही है. पुलिस, राजस्व, वन विभाग टीम हाथी के मूवमेंट में नजर बनाए हुए है.
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से छत्तीसगढ़ से आए हाथियों के दल अनूपपुर, शहडोल, उमारिया जिले में विचरण कर रहा है. पिछले एक साल में शहडोल जिले में 10 से अधिक ग्रामीण हाथी हमले में मौत हो चुकी है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक