अजयारविद नामदेव, शहडोल। प्रदेश में एक तरफ जहां कोरोना का कहर जारी है. वहीं, दूसरी तरफ कुत्तों में पार्वो वायरस तेजी से फैल रहा है. इन दिनों शहडोल जिले में लगातार कुत्ते इस विषाणुजनित रोग की चपेट में आ रहे हैं. इस बीमारी से निपटने के लिए पशु चिकित्सक हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
बता दें कि पार्वो बीमारी एक ऐसी जानलेवा बीमारी है, जो कि जानवरों में बहुत ही घातक साबित होती है. इस बीमारी से ग्रसित कुत्ते पहले दिन से ही भोजन छोड़ देते हैं और उन्हें उल्टी, दस्त की समस्या लगातार बनी रहती है. डॉक्टरों की माने तो 48 घंटे के अंदर चेकअप या इलाज ना करवाने से कुत्तों की जान जा सकती है. हालांकि यह बीमारी सिर्फ जानवरों में ही फैलती है मनुष्य के जीवन में इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं होता.
पशु चिकित्सकों की मानें तो मौसम बदलने से कुत्तों में पार्वो वायरस का संक्रमण फैलने लगता है. उल्टी, बुखार के कारण कुत्ते भोजन छोड़ देते हैं और कमजोरी के कारण उनकी मौत हो जाती है. मुख्य पशु चिकित्सक डॉ. ज्ञान प्रकाश के अनुसार जिन कुत्तों का टीकाकरण होता है, वह तो इस बीमारी से बच जाते हैं. मगर जिनका टीकाकरण नहीं होता है, यह वायरस उन कुत्तों में तेजी से अटैक करता है. अस्पताल में प्रतिदिन 10-12 कुत्ते ऐसे पहुंच रहे हैं, जिनमें पार्गो वायरस के लक्षण हैं.
इसे भी पढ़ें- बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने की कवायदः नजरबंद किए जाएंगे ट्यूशन पढ़ाने वाले 100 शिक्षक, फैसले का टीचरों ने किया विरोध
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक