अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जंहा रेत का अवैध उत्खनन रोकने गए पटवारी की बेखौफ रेत माफिया ने ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या कर दी। जिससे पटवारी की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने रेत माफिया के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरी घटना देवलोंद थाना क्षेत्र के गोपालपुर सोन नदी की है।
जानकारी के मुताबिक, रीवा जिले के रहने वाले 45 वर्षीय ब्यौहारी के खड्डा में पदस्थ पटवारी प्रसन्न सिंह देर रात सूचना मिलने पर अपने तीन अन्य पटवारी सहकर्मियों के साथ उस जगह गए, जहां से उन्हें रेत के अवैध उत्खनन की सूचना मिल रही थी। मौके पर कुछ लोग ट्रैक्टरों में अवैध रेत लेकर निकल रहे थे। पटवारी प्रसन्न सिंह ने ट्रैक्टर के सामने आकर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन ट्रैक्टर चालक पटवारी को रौंदते हुए वहां से फरार हो गया।
इसके पहले बीते तीन दिन से प्रशासन उसी इलाके में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई भी कर रहा था, लेकिन बेखौफ माफिया लगातार सोन नदी से अवैध उत्खनन में लगा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी ट्रैक्टर चालक को मैहर जिले से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ट्रैक्टर चालक शुभम विश्वकर्मा और ट्रैक्टर मालिक प्रशांत सिंह दोनों मैहर के रहने वाले हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
शहडोल में खनन माफियाओं का तांडव जारी है। सोन नदी में हो रहे रेत के अवैध खनन को रोकने गए पटवारी को माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना आधी रात की है। देवलोंद पुलिस ने बताया कि ब्यौहारी तहसील के खड्डा में पदस्थ पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल तहसीलदार के आदेश पर अपने 3 अन्य पटवारी साथियों के साथ सरकारी वाहन से पेट्रोलिंग करते रेत के अवैध खनन को रोकने गए थे। तभी गोपालपुर गांव में खनन माफियाओं ने पटवारी के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसे मार डाला।
आपको बता दें कि पुलिस और प्रशासन के सहयोग से जिले में रेत और कोयले का अवैध खनन पिछले कई महीनों से जारी है। जिले के नरवार, पटासी, सोन टोला, बटली घाट समेत अन्य जगहों पर खुलेआम रेत माफिया रेत का अवैध उत्खनन कर रहे है। वहीं इसे रोकने के लिए कांग्रेसियों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है। रेत का अवैध उत्खनन रोकने और रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक