शहडोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के शहडोल दौरे पर आए। पीएम मोदी लालपुर स्थित सभा स्थल पर मंच पर पहुंचे तो पूरा सभास्थल मोदी मोदी के नारे गूंज उठा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से रानी दुर्गावती के मूर्ति का अनावरण करने के बाद आदिवासियों में अनुवांशिक बीमारी सिकल सेल से लड़ने के लिए इसे मिशन के तौर पर बनाने की बात कही। वहीं नरेंद्र मोदी ने 2025 तक टीबी  की बीमारी को पूरी तरह से खत्म करने का भी ऐलान किया।

शहडोल में PM मोदी बोले: सिकल सेल से निपटने मैंने जापान दौरे पर एक वैज्ञानिक से मांगी थी मदद, आदिवासियों के प्रति बेरुखी के चलते पहले की सरकारों में बीमारी मुद्दा नहीं थी

बीमारी से होने वाली परेशानी को समझता हूं- मोदी 

पीएम मोदी ने कहा कि लोगों के बीच मैं यहां पर आया हूं। मैं इस बीमारी से होने वाली परेशानी को समझता हूं। देश में 2025 तक टीबी की बीमारी को समाप्त करने का काम चल रहा है। वहीं पीएम ने कहा कि 2013 में काला बुखार के 13000 मामले सामने आए थे।  9 साल में सिर्फ 1 हजार बचे है। हमारा संकल्प बीमारी कम करने के साथ उस पर खर्चा भी कम करना है। पिछले 70 सालों में सिकल सेल एनीमिया बीमारी की चिंता नहीं हुई। इससे निपटने के लिए कोई ठोस प्लान नहीं बनाया गया। 

शहडोल में बरसे पीएम मोदी: 70 साल सरकारों ने आदिवासियों की चिंता नहीं की, आयुष्मान कार्ड मोदी की गारंटी, विपक्ष की झूठी गारंटी से सावधान

कोई TB मरीज इलाज से छूटे नहीं, इस पर फोकस’

पीएम ने कहा, कोई भी टीबी मरीज इलाज से छूटे नहीं। इसके लिए हमने नई रणनीति पर काम किया। टीबी के मरीजों की स्क्रीनिंग के लिए, उनके ट्रीटमेंट के लिए हमने आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा है। टीबी की मुफ्त जांच के लिए हमने देश भर में लैब्स की संख्या बढ़ाई है। ऐसे स्थान जहां टीबी के मरीज ज्यादा है वहां पर हम विशेष फोकस के रूप में कार्य योजना बनाते हैं। इसलिए भारत का लक्ष्य है कि 2025 तक टीबी जैसी बीमारी खत्म की जाए।  

पीएम मोदी की बड़ी घोषणाएं: रानी दुर्गावती के जीवन पर बनेगी फिल्म, चांदी का सिक्का होगा जारी, पूरे देश में बनाई जाएगी 500वीं जन्म शताब्दी

कांग्रेस पर किया हमला 
नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर एक के बाद एक कई हमले किए, उन्होंने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि, जो लोग जमानत पर घूम रहे हैं वह लोगों के बीच झूठी घोषणा कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने कहा कि घोषणा करके न केवल लोगों को बल्कि उनके आने वाली पीढ़ियों को भी बर्बाद कर रहे है। नरेंद्र मोदी जाते-जाते आदिवासी आदिवासी कार्ड भी खेल गए नरेंद्र मोदी ने मंच से ऐलान कर दिया कि अक्टूबर में रानी दुर्गावती की 500वी जयंती को भारत सरकार पूरे देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाएगी। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus