अजयारविंद नामदेव,शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के धनपुरी नगरपालिका में पदस्थ सीएमओ प्रभात बरकड़े को दुष्कर्म के आरोप के मामले में इंदौर पुलिस ने बुढार से हिरासत में लेकर इंदौर ले गई है। दरअसल इंदौर में मेडिकल नीट की तैयारी कर रही युवती ने शहडोल जिले के धनपुरी नगरपालिका में पदस्थ सीएमओ के ऊपर दुरचार का आरोप लगाते हुए इन्दौर में मामले की शिकायत की थी। जिस पर आज इन्दौर पुलिस की एक टुकड़ी शहडोल के बुढार पहुची जंहा प्रभात बरकड़े क्रिकेट खेल रहे थे, इसी दौरान बीच मैदान से शहडोल पुलिस को मामले की जानकरी देकर इंदौर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया।
महाकाल मंदिर में मारपीट: रील बनाने से रोका तो लड़कियों ने महिला सुरक्षा गार्ड को पीटा, CCTV वीडियो आया सामने
दरअसल बुढ़ार थाना क्षेत्र के क्रिकेट के मैदान में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मैदान में क्रिकेट खेल रहे धनपुरी नगरपालिका में पदस्थ सीएमओ प्रभात बरकड़े को इंदौर पुलिस उठाकर ले गई, बता दें कि इंदौर में मेडिकल नीट की तैयारी कर रही एक युवती ने सीएमओ प्रभात बरकड़े पर दुरचार करने का आरोप लगाते हुए इंदौर के MIG अर्बन थाने में 23 मार्च को मामले की शिकायत दर्ज कराई थी।
धार्मिक कार्यक्रम के बाद अश्लील डांस का वीडियो वायरल: बिना परमिशन के हुआ आयोजन
जिसके बाद इंदौर पुलिस ने 376, (2N) पास्को एक्ट की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश में शहड़ोल जिले के बुढार आई ,जंहा आज उन्हें हिरासत में लेकर इंदौर ले गई है। जहां आगे की वैधानिक कार्रवाई की गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। यह पूरी खबर शहड़ोल जिले के एक पुलिस अधिकरी से मिली जनाकारी पर आधारित है।