अयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में सड़क निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर की दबंगई सामने आई है। आरोप है कि रीवा-शहडोल नेशनल हाईवे निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर खुद से ही अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों काे धराशाई कर रहे थे। बिना नोटिस दिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से लोगों में नाराजगी है।

रेल यात्रियों से जुड़ी जरूरी खबर: रतलाम मंडल की ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त, मेगा ब्लॉक के चलते लिया फैसला

जिले के अंतिम छोर बाणसागर अस्पताल के पास अतिक्रमण मुक्त कार्रवाई की जा रही है। दरअसल, रीवा से शहडोल नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य किया जा रहा है। आज गुरुवार को अतिक्रमण भूमि पर बनाए गए मकानों को कवर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत सिंह खुद ही अतिक्रमण मुक्त करा रहे थे।

चलती ट्रेन में गेट पर लटके युवक का VIDEO वायरल: ट्रेन रुकवाकर स्टेशन मास्टर ने बचाई जान

प्रशासनिक अधिकारियों की गैर मौजूदगी में कई मकानों को धराशाई करने से लोगों में काफी रोष है। इधर, अतिक्रमण हटाने की सूचना मिलते ही नगर पालिका और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान अधिकारियों और स्थानीय लोगों के बीच जमकर बहस हो गई। हालांकि अधिकारी लोगों को समझाइश देने का प्रयास कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी था।

MP Fire News: राजधानी में हार्डवेयर दुकान में लगी भीषण आग, उमरिया में किराना दुकान में अग्निकांड से लाखों का नुकसान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus