अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जनपद पंचायत बुढ़ार के एक पंचायत सचिव (Panchayat Secretary) को प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) की राशि हड़पने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. साथ ही गबन की राशि से खरीदी गई कार और कम्प्यूटर को भी जब्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें- 3 करोड़ की चोरी का खुलासाः आरोपियों ने नेपाल में बेचे थे चोरी के जेवर, इंटरनेशनल गैंग के 2 सदस्य झारखंड से गिरफ्तार

दरअसल, जनपद पंचायत बुढार अंर्तगत देवरी गांव के निवासी सत्येंद्र द्विवेदी का वित्तीय वर्ष 2020-21 में पीएम आवास स्वीकृत हुआ था. मकान बनाने के लिए लगभग 1 लाख 46 हाजर रूपए की राशि स्वीकृत हुई थी, लेकिन पंचायत सचिव अजय त्रिपाठी ने छलपूर्वक  रकम को खुद ही हड़प लिया था और उस रकम से कार खरीद ली थी, जिसके बाद हितग्राही सत्येंद्र द्विवेदी के पिता संतोष द्विवेदी ने सचिव के खिलाफ 17 फरवरी को केशवाही चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी.

इसे भी पढ़े- गोवा के ज्वेलरी शोरूम में चोरी कर MP में छिपा था आरोपी, होटल से पुलिस ने किया गिरफ्तार, 25 लाख के आभूषण बरामद

वहीं जांच में शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस ने सचिव अजय त्रिपाठी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी से गबन की कुछ राशि से खरीदी गई कार को भी जब्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें-  पुलिस गिरफ्त में आने के बाद 5 चोरों ने शहर में चोरी करने का जो खुलासा किया ये सुनकर पुलिस की आंखें भी फटी की फटी रह गई, लाखों रुपए का सामान बरामद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus