अजयारविंद नामदेव,शहडोल। शहडोल जिले में लल्लूराम की खबर का असर हुआ है। अवैध शराब बिक्री के मामले में SP अवधेश गोस्वामी ने धनपुरी थाने में पदस्थ टीआई समेत 4 अन्य पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच किया है। जिसमें एक एसआई, एएसआई, प्रधान आरक्षक, आरक्षक शामिल हैं।

Khargone violence: खरगोन में फिर धारा 144 लागू, इधर SP के सामने तलवार लहराने वाला आरोपी इरफान गिरफ्तार

भीषण हादसा: डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौके पर मौत, इधर बाइक सवार पर कूदा चीतल, देखिए VIDEO

दरअसल, शहडोल जिले में खुलेआम अवैध शराब बिक रही थी। किराना सामान की तरह शराब की घर-घर डिलीवरी की जा रही थी। जिले में शराब ठेकेदारों द्वारा नियम विरुद्ध शराब बिकवाया जा रहा था। इस मामले को लल्लूराम ने प्रमुखता से उठाया। जिसके बाद शहडोल पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई कर भारी मात्रा शराब जब्त की थी।

कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग कुम्भकर्णी नींद से जागा और किराना दुकानों में खुलेआम बिक रही शराब पर कार्रवाई की। इसी क्रम में शहडोल एसपी अवधेश गोस्वामी ने धनपुरी थाने में पदस्थ टीआई संजय जायसवाल, एसआई विनोद तिवारी, एएसआई राजा बागरी, प्रधान आरक्षक गजेंद्र सिह और आरक्षक शंभू सिंह को लाइन हाजिर किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus