अयाविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक निजी स्कूल में छात्र को जय श्रीराम का नारा लगाना महंगा पड़ गया. टीचर ने छात्र की बेदम पिटाई कर दी. घटना जानकारी मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग थाने पहुंचे गए और जय श्रीराम के नारे लगाकर जमकर विरोध किया. इस मामले में पुलिस ने टीचर और स्कूल डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, यह मामला जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के ग्रीन बेल्स स्कूल का है. जहां पढ़ाई के दौरान सातवीं क्साल के एक छात्र ने जय श्रीराम नारा लगा दिया. जो कि इंग्लिश टीचर अब्दुल वाहिद को नागवारा गुजरी और उसने छात्र की बेदम पिटाई कर दी. इसके बाद छात्र ने इसकी जानकारी परिजनों की दी.

जिनकी सदियों से आस, उन्हीं के फाड़े गए पोस्टर: हिंदू संगठन ने किया हंगामा, आरोपी गिरफ्तार

पिटाई की जानकारी मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग बुढ़ार थाने पहुंचकर जमकर विरोध किया और मामले की शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने टीचर और डायरेक्टर के खिलाफ धारा 153, 323, 500, 34 और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 82 के तहत केस दर्ज किया है.

ग्रामीणों ने राज्यमंत्री से की शिकायत: बोले- बिना पैसे लिए काम नहीं करता पटवारी, तत्काल हटाया गया, वीडियो वायरल

मामले में बुढार थाना प्राभारी संजय जैसवाल का कहना है कि निजी स्कूल में एक टीचर के द्वारा छात्र की पिटाई का मामला आया है. जिस पर पिटाई करने वाले शिक्षक व डारेक्टर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

सरकारी कार्यालय में प्राइवेट कर्मचारी कर रहे नौकरी: SDM बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई, पहले भी रजिस्ट्रार ऑफिस से जुड़ा कांड आया था सामने

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-