अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर रहे दबंगों ने अधिकारियों पर जानलेवा हमला कर हत्या का प्रयास किया है। बदमाशों ने डिप्टी रेंजर और अन्य एक कर्मचारी को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की। दोनों ने कूदकर अपनी जान बचाई। पूरी घटना सीधी थाना क्षेत्र के अमझोर वन परिक्षेत्र की है। 

दरअसल अमझोर वन परिक्षेत्र के महुआ टोला कक्ष क्रमांक 450 में दबंग संजय जैसवाल वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर उस पर खेती का रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही डिप्टी रेंजर रमजान मोहम्मद और बनसुकली परिक्षेत्र सहायक दिलीप पयासी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी संजय को रोकने की कोशिश की तो उसने वन अधिकारी और कर्मचारी पर ट्रैक्टर चढ़कर उन्हें कुचलने की कोशिश की। किसी तरह वे अपनी जान बचाने में सफल हो गए तो बदमाश ने उनसे मारपीट कर उनका मोबाइल छीन लिया। 

सीधी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई 

डिप्टी रेंजर और कर्मचारी का आरोप है कि उन्होंने इस मामले की सीधी थाने में शिकायत की लेकिन फिर भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। मोबाइल छीनने और हाथापाई कर गाली गलौज का विडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

अफसरों पर हमले बढ़ रहे, फिर भी नहीं हो रही कार्रवाई  

मध्य प्रदेश में अवैध कब्जाधारियों का सरकारी जमीन पर कब्जा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लेकिन इस पर लगाम लगाने का प्रयास कर रहे अधिकारियों पर भी जानलेवा हमले थम नहीं रहे हैं। दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि शहडोल में वन विभाग के अधिकारियों को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की गई है। सरकारी अफसरों पर हमलों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, फिर भी उन पर कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। अगर हो रही है तो लगातार ऐसे मामले सामने क्यों आ रहे हैं। अब देखना होगा कि इस बार अधिकारी की हत्या की कोशिश करने वाले पर क्या कठोर कार्रवाई की जाएगी।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m