अजयारविंद नामदेव, शहडोल। एक कहावत है कि बुरे काम का, बुरा नतीजा होता है, शहड़ोल जिले के गोहपारू में यह कहावत चरितार्थ हुई। बुजुर्ग से लूट कर भाग रहे बाइकर्स लुटेरे को उनके किए की सजा पहले ही मिल गई, बदमाशों की बाइक एक पुलिया से टकरा गई। इस सड़क दुर्घटना में दोनों लुटेरे घायल हो गए। दोनों के पैर टूट गए।

लुटेरे सुनील कुशवाहा और राकेश दोनों रीवा जिले के बिछिया के रहने वाले हैं। जो हाल ही में रीवा जेल से छूटकर बाहर निकले थे। फिलहाल पुलिस ने उनसे लूट का माल बरामद कर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही उन्हें उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है।

करंट की चपेट में आने से मालिक और नौकर की मौत

जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पोल्ट्री फार्म में फर्श की सफाई के दौरान करंट की चपेट में आने से नौकर और मालिक की मौत गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी है।

धनपुरी थाने के पीछे अजय माली की पोल्ट्री फॉर्म में बोकरामार्ग के रहने वाले कर्मचारी आरिफ आज पोल्ट्री फॉर्म की धुलाई कर रहा था, तभी अचानक वह करंट की चपेट में आ गया और वहीं गिर पड़ा। यह देख पोल्ट्री फॉर्म का संचालक अजय माली जैसे ही उसे बचाने गया, वह भी करंट की चपेट में आ गया।

मामले की जानकारी लगते ही परिजन और पड़ोसी उन्हें उपचार के लिए बुढ़ार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus