अजयारविंद नामदेव,शहडोल। छत्तीसगढ़ से मप्र के शहडोल जिले के जैतपुर में आई बारात के साथ हादसा हो गया. बारात में शामिल होने आए दूल्हे का छोटा भाई 24 फरवरी को गुम हो गया. दिनभर तलाश के बाद जब वह नहीं मिला तो बारातियों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके 4 दिन बाद एक कुएं में दूल्हे के भाई का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

मध्यप्रदेश के सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के जनकपुर से शहडोल जिले के जैतपुर कोसम टोला में 23 फरवरी को बारात आई थी. रातभर विवाह की रस्म चली. सुबह विदाई की तैयारी के समय किसी को दूल्हे का छोटा भाई संतोष सिंह गोंड़ नजर नहीं आया. इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू हुई. 24 फरवरी की शाम तक वह नहीं मिला, तो बरातियों ने जैतपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

MP में दिनदहाड़े वारदात: दूल्हा-दुल्हन और बारातियों से मारपीट कर जेवर-नकदी की लूट, इधर आंखों में मिर्ची झोंककर बदमाशों ने लूटे 30 हजार

उदास मन से बाराती दुल्हन को विदा कर जनकपुर ले आए. शादी के चार दिन बाद लापता दूल्हे के छोटे भाई की लाश शादी के पंडाल से करीब तीन सौ मीटर दूर स्थित कुएं में मिली. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया और परिजनों को सूचना दी गई. पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा. फिलहाल मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

सनकी नाबालिग की करतूत: एकतरफा प्यार में पागल लड़के ने लड़की के घर फेंका पेट्रोल बम, बात नहीं करने पर दी थी ट्रेलर दिखाने की धमकी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus