अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के धनपुरी पुलिस ने हाई प्रोफाइल चोरों का भंडाफोड़ किया है। ये शातिर चोर बोलेरो वाहन में सवार होकर एक घर में चोरी करने आए थे, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। लग्जरी कार वाले चोरों की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद हो गई थी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद 4 चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल ये शातिर चोर पहले उस परिवार को अपने बोलेरो वाहन से बुकिंग पर उमरिया ले गए थे, जिसके बाद प्लानिंग कर चोरी का असफल प्रयास किया। पुलिस को पता न चल सके, इसके लिए नंबर प्लेट पर गाय का गोबर लगा दिया था। इसके बावजूद पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई।

धनपुरी थाना क्षेत्र के बम्होरी निवासी बसंत पांडे 3 नवंबर को किराए पर एक बोलेरो वाहन हायर कर उमरिया गए थे, जिस बोलेरो वाहन में उमरिया गए थे, उसी गाड़ी के मालिक सुरेंद्र महरा की नियत खराब हो गई और अपने 3 अन्य साथी राम सुजान वर्मा, सुनील बैगा, भूरा बैगा के साथ प्लानिंग कर उसी बोलेरो वाहन में सवार होकर बसंत कुमार पांडेय के घर में चोरी की मंशा से दीवार फांद कर घुसे थे।

Jabalpur News: होटल में युवती की मिली रक्तरंजिश लाश, दो दिन पहले लड़के के साथ आई थी ठहरने, इधर नर्मदा नदी में युवक की तैरती लाश मिलने से हड़कंप

बसंत पांडे अपने घर में सो रहे थे, तभी रात 1 बजे के करीब तखत सरकाने की आवाज़ सुनकर पत्नी सुधा देवी पांडे की नींद खुल गई, जिस पर उन्होंने देखा कि 2 से 3 अज्ञात आदमी उनके आंगन में हैं, वो घबराकर पति बसंत पांडे को जगाने लगी जिसके आहट से चोर तुरंत दीवार फांदकर भाग गए। इस चोरी के असफल प्रयास का बसंत पांडे के छोटे भाई विजय पांडे के घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में उनकी पूरी करतूत कैद हो गई।

Gwalior News: नाबालिग छात्र की जूते-चप्पलों से पिटाई, जबरदस्ती पिलाई गांजा सिगरेट, इधर बीच सड़क पर विवाहिता को लाठी-डंडों से पीटा, VIDEO वायरल

जिसकी शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद और साक्ष्य जुटा कर इस हाई प्रोफाइल चोरी के असफल प्रयास करने वाले शातिर वाहन में सवार होकर आए गाड़ी के मालिक सुरेंद्र महरा सहित राम सुजान वर्मा, सुनील बैगा, भूरा बैगा को गिरफ्तार कर चोरी में उपयोग की गई बोलेरो वाहन को भी जब्त कर लिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus