अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेशके शहडोल जिले में पुलिस का अनोखा कानून देखने को मिल रहा है। जहां चोरी की घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज करने से पुलिस इन दिनों कतरा रही है। ऐसा ही एक चोरी की रिपोर्ट नही लिखे जाने का मामला सिटी कोतवाली से सामने आया है। जंहा एक बैटरी दुकान में बीते दिनों पहले अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने दुकान से बैटरी चोरी कर फरार हो गए थे। वहीं चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी।
वहीं घटना के बाद फरियादी ने सीसीटीवी फुटेज के साथ लिखित चोरी की शिकायत कोतवाली में दी थी। लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी न तो पुलिस आई और न ही मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिसको लेकर फरियादी परेशान होकर यहां वंहा भटक रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी रोहित सिंह के बुढार रोड होंडा शो रूम के बगल में स्थित आरएस इंटरप्राइजेज फर्म की दुकान में बीते 31 दिसंबर को तीन चार नकाबपोश बदमाश दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और दुकान में रखी लगभग 7 बैटरी चोरी कर ले गए। उनके इस चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पीड़ित ने इस मामले की लिखित शिकायत सिटी कोतवाली में दी थी।
इधर 4 दिन बीत जाने के बाद भी न तो आज तक कोतवाली पुलिस इसका मुआयना करने आई और नही रिपोर्ट दर्ज की। जिसको लेकर फरियादी परेशान होकर यहां वंहा भटक रहा है। ऐसे में सरकार का लोगों को त्वरित शिकायत का समाधान का सपना कैसे पूरा होगा। वहीं इस मामले में कोतवाली प्रभारी राघवेन्द्र तिवारी का कहना है कि उस समय रिपोर्ट नही लिख पाई थी ,अब रिपोर्ट लिखकर मामले की पड़ताल की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक