अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल जिले के ब्यौहारी थाने में दलाल सक्रिय हैं, जिससे आम नागरिकों के साथ-साथ पुलिस भी परेशान है। आलम यह है कि अब जनता को दलालों के चंगुल बचाने के लिए पुलिस को थाने के बाहर दलालों से सावधान.. का पोस्टर लगाना पड़ा।

दिग्विजय के गढ़ में BJP की सेंध: पूर्व मंत्री की बहू प्रियंका बीजेपी में शामिल, रीवा के मृगेंद्र सिंह ने भी समर्थकों के साथ थामा भाजपा का दामन

शासन के फरमान के बाद भी पुलिस और फरियादियों के बीच का रिश्ता नहीं सुधर रहा है। फरियादियों को अपनी बात कहने के लिए दलालों के पास से होकर गुजरना पड़ता है। यही कारण है कि जिले के अंतिम छोर में स्थिति ब्यौहारी थाने के बाहर सक्रीय दलाल फरियादियों से शिकायत के नाम पर पैसा वसूल रहे हैं। इन्ही सबसे परेशान नावगत थाना प्राभारी समीर वासमी ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक पोस्टर लगवाया है। जिसमें साफ शब्दों में लिखा है कि थाने में रिपोर्ट निःशुल्क लिखी जाती है व कार्रवाई भी की जाती है। कृपया दलालो से सावधान रहें…

MP; जनपद सदस्य के परिजनों की दबंगई: जमीन पर जबरन कब्जा और निर्माण कार्य का विरोध करने पर दलित परिवार को पीटा, ST-SC एक्ट के तहत मामला दर्ज

जानकारी के अनुसार, थाने में दलाली करने वाले किसी न किसी संगठन से जुड़े हैं। जिसके चलते पुलिस भी इन पर हाथ डालने से कतराती है। दलाल सुबह से थाने के आस पास जम जाते हैं और वहां शिकायत लेकर पहुंचने वाले फरियादियों को अपने झांसे में लेकर उनका आर्थिक और मानसिक शोषण करते हैं। इन्हीं सब पर अंकुश लगाने की नीयत से थाना प्रभारी ने पोस्टर लगवाया है।

सनकी पति का खौफनाक करतूत: पत्नी की हत्या कर शव को खेत में जलाया, गिरफ्तार

थाना प्राभारी समीर वाशमी ने बताया कि लोगों को भी चाहिए कि वे दलालों के पास न जाकर अपनी शिकायतों को सीधे सम्बंधित पुलिस अधिकारियों को बताएं, उनकी समस्या का तुरंत निराकरण किया जाता है। कुछ दलाल थाने के आसपास घूमते रहते हैं। जिससे लोगों को जागरूक करने की नीयत से पोस्टर लगाया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus