अजयारविंद नामदेव, शहडोल। सचमुच एमपी अजब-गजब है। ऐसी ही एक अजीबोगरीब घटना मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से सामने आई है। जहां गिरोह के दो सदस्य लग्जरी कार में पालतू बकरा बकरी चोरी कर फरार हो गए। बकरीद से पहले बकरा और बकरी को बेच दिया। हालांकि पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह पूरा मामला बुढ़ार थाना क्षेत्र का है। वार्ड नंबर 12 रेस्ट हाउस के सामने रहने वाले शौकत अली ने 2 बकरा और 2 बकरी पाला था, वे 4 जून अपने बेटे मुशाहिद के हवाले बकरा बकरी छोड़कर अपनी मां का इलाज कराने शहडोल मेडिकल कालेज गए थे। उनका बेटा घर के पास बकरों को टहला रहा था, तभी एक सफेद रंग की लग्जरी कार से कुछ लोग उतरकर उसकी बकरा बकरी कार में लेकर फरार हो गए। जब तक मुशाहिद कुछ समझ पाता तब तक वे लेकर फरार हो गए।

ब्लू फिल्म बना ले मेरी..: नशे में धुत युवती ने किया हंगामा, पुलिस भी रह गई हैरान, VIDEO वायरल

इसकी सूचना बेटे ने पिता को दी, तब जाकर शौकत अली ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की। बुढ़ारा पुलिस ने अज्ञात बकरा चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उमरिया जिले के बरबसपुर मानपुर निवासी यालम खान उर्फ लाले, अचार खान की पहचान हुई।

नशे में धुत आरक्षक का तांडव, Video: कार से सड़क किनारे खड़ी बाइक को ठोका, कुछ लोग घायल, पहले भी मचा चुका है उत्पात

कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस दोनों को धर दबोचा। पकड़े गए चोरों ने बकरा बकरी को बेच दिए थे, पुलिस ने चोरी के बकरा बकरी से अर्जित किया हुआ पैसा जब्त किया है। वहीं इस पूरे मामले में बुढ़ार थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने कहा कि बकरी चोरी करने वाले दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m