अजयारविंद नामदेव,शहड़ोल । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शहडोल जिले (Shahdol District) के ब्यौहारी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मिट्टी की खदान (clay mine) धंसने से दो मजदूरों की मौत हो गई है। इस घटना में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम बरकक्ष बराक्ष की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मजदूरों के नाम अनीश कोल और मुकेश कोल है। बताया जा रहा है कि मिट्टी खोदने के दौरान अचानक से लैंड स्लाइडिंग ( भू स्खलन ) होने से मिट्टी के मलबे में दबने से दोनों ग्रामीण मजदूरों की मौत हो गई। जबकि एक मजदूर गंभीर घायल है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को फोन किया। जिसके बाद रेस्क्यू कर मिट्टी के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा कर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रीवा से टेटका मार्ग में किसी कंपनी द्वारा लगभग 500 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। उसी सड़क की पटरी भराई के लिए अवैध रूप से झरौसी से मुरूम मिट्टी निकलवाकर डलवाया जा रहा है। शायद उसी के लिए ये ग्रामीण मजदूर मिट्टी निकाल रहे थे। जिससे हादसा का शिकार हो गए। फिलहाल मौके पर पहुंची ब्यौहारी पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
इस पूरी घटना में जिला कलेक्टर वंदना वैध ने कहा कि मिट्टी खोदने के दौरान दोनों ग्रामीण मजदूरों की मौत हुई है। मृतक के परिजनों को संकटापन मद से 10-10 हजार की आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है। बता दें कि मिट्टी धसकने की ये कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार यहां इस तरह के मामले सामने आ चुके है, जिसमे कई ग्रामीणों की मौत हो चुकी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक