अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में दो पटवारियों पर निलंबन की गाज गिरी है। सोहागपुर पटवारी प्रेम कुमार मिश्रा और ब्यौहारी पटवारी राजकुमार पटेल को निलंबित किया गया है। सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों के निराकरण और राजस्व महाअभियान 3.0 के कार्यों में लापरवाही और उदासीनता बरतने पर शहडोल कलेक्टर ने यह कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें: MP High Court: बीजेपी विधायक समेत प्रदेश सरकार, रीवा IG और मऊगंज एसपी को नोटिस, ये है पूरा मामला

शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने सोहागपुर तहसील अंतर्गत सोहागपुर पटवारी प्रेम कुमार मिश्रा और ब्यौहारी तहसील अंतर्गत ब्यौहारी पटवारी राजकुमार पटेल को सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों के निराकरण व राजस्व महाअभियान 3.0 के कार्यों में लापरवाही और उदासीनता बरतने पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m