अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। शहडोल जिले (Shahdol) के जयसिंहनगर के महुआर टोला में कीचड़-युक्त सड़क से ग्रामीण परेशान हैं। मंगलवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर धान की रोपाई कर विरोध जताया।
कांग्रेस में प्रत्याशी तय! कमलनाथ बोले- जिनको टिकट देना है उनको कर दिया गया है इशारा
पूरा मामला जनपद पंचायत जयसिंहनगर की ग्राम पंचायत अमझोर के ग्राम महुआर टोला का है। यहां पक्की सड़क नहीं है। जिसके कारण लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात में उनकी परेशानी और बढ़ गई है। पूरी सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है। स्कूली बच्चों के कई बार कीचड़ में गिरने से पुस्तक और कपड़े भी खराब हो रहें हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दिनों सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। पूरे क्षेत्र के बीते तीन दिन से अच्छी बारिश हुई है। बारिश के कारण सड़क के गड्ढों में पर पानी भर गया है। इन्ही सब समस्याओं से परेशान और आक्रोशित उन्होंने बीच सड़क पर धान की रोपाई लगाकर अपना विरोध प्रकट किया है।
MP में आदिवासी महिला से रेप: इरफान ने गैराज में बंधक बनाकर रात भर किया दुराचार, आरोपी गिरफ्तार
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की हालत खस्ता हाल है। कई बार सरपंच, उपसरपंच से लेकर जिले में बैठे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियो से शिकायत की गई, लेकिन कोई उचित समाधान आज तक नहीं निकाला जा सका है। जिससे पिछले कई सालों से बरसात के मौसम में यही आलम इस सड़क पर बना रहता है। किन्तु जवाबदारों ने मानो इस ओर देखने की बजाय अपनी आंखें ही मूंद ली हैं। वहीं इस मामले में सम्बंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधि कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक