अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से जल संकट का मामला सामने आया है. जहां लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. बताया जा रहा है तकनीकी खराबी के चलते पिछले दो दिनों से पानी सप्लाई नहीं हो पाई है. ऐसे में नाराज लोगों ने जल्द समस्या निराकरण मांग की है.

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला शहडाेल जिले के धनपुरी नगर पालिका क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते दो दिन से वार्ड नंबर- 28 में पानी सप्लाई नहीं हो रही है. ऐसे में वार्डवासी बूंद-बूंद पानी के लिए मोहताज हैं. 60 हजार से अधिक आबादी वाले धनपुरी नगर में पानी के लिए वार्डवासी यहां से वहां भटक रहे हैं.

हेड कांस्टेबल के लिए जीवनदायिनी बनी पीएम श्री एयर एंबुलेंस, एयरलिफ्ट कर जबलपुर से भेजा भोपाल  

इधर, वार्डवासियों का कहना है कि जल्द पानी की समस्या से छुटकारा नहीं मिला तो सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. गौरतलब है कि हर साल पानी मोटर माइंटनेंस के नाम पर लाखों खर्च करने के बाद भी अक्सर खराब पानी मोटर हो रहे हैं. इस पर नगर पालिका को विशेष ध्यान देना चाहिए, ताकि नगर में जलसंकट न हो. अब देखना होगा कि नगर पालिका इस समस्या का समाधान जल्द करती है या नहीं या फिर लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा.

मंत्री विधायकों के वेतन भत्ते पर सियासत तेज, कांग्रेस ने BJP के मंत्री और विधायक वेतन भत्ता छोड़ने को लेकर कही ये बात

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m