अजयारविंद नामदेव, शहडोल/ इंद्रपाल सिंह, इटारसी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) में आबकारी वेयर हाउस में क्रॉस चेकिंग के दौरान कम शराब मिलने पर वेयर हाउस के प्रभारी पर गाज गिरी है। आबकारी आयुक्त ग्वालियर ने वेयर हाउस के प्रभारी उप निरीक्षक राकेश चन्द्र अवधिया सस्पेंड कर दिया है।

दरअसल,15 मई को आबकारी उपायुक्त के निर्देश पर जबलपुर और कटनी की 13 सदस्यीय आबकारी टीम ने शहडोल वेयर हाउस में रखे अंग्रेजी शराब के ओपनिंग स्टॉक व रिसीव स्टॉक का क्रॉस चेकिंग किया था। इस दौरान वेयर हाउस में 155 पेटी शराब कम पाई गई थी। अनियमितता पाए जाने पर आबकारी आयुक्त ग्वालियर ने वेयर हाउस प्रभारी उप निरीक्षक राकेश चन्द्र अवधिया को निलंबित कर दिया है।

रिश्वतखोर अधिकारी पर शिकंजा: 20 हजार रिश्वत लेते APO रंगे हाथ गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

18 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त

इधर, इटारसी शहर में आबकारी टीम ने दो जगहों से 18 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की। इस मामले में पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरा आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

दरअसल, इटारसी शहर के वार्ड नंबर 23 बालाजी मंदिर इलाके में अवैध रुप से शराब बेचने की आबकारी पुलिस को सूचना मिली थी, जिसके बाद आबकारी टीम ने मौके पर दबिश दी। इस दौरान शिवा पाराशर उम्र 32 वर्ष के घर में 10 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। जिसकी कीमत एक लाख 35 हजार रुपई बताई जा रही है। वहीं उसी इलाके में रविराज राजवंशी के ठिकाने से 8 पेटी शराब जब्त की गई। दोनों मामलों में आबकारी विभाग ने 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आबकारी पुलिस ने आरोपी शिवा पाराशर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं रविराज राजवंशी फरार है। जिसकी तलाश आबकारी टीम द्वारा की जा रही है।

MP College Admission 2023: कॉलेजों में 25 मई से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया, ऑनलाइन करना होगा आवेदन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus