अजयारविंद नामदेव, शहडोल। अजब गजब एमपी के शहडोल जिले से गजब मामला सामने आया है। जहां ब्यौहारी में एक शख्स के घर में सांप घुस जाने पर उसने मदद के लिए देर रात डायल 100 को कॉल लगा दिया। फिर क्या था डायल 100 भी सर्प मित्र को लेकर शख्स के घर पहुंच गई। सांप सफल रेस्क्यू कर उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया। डायल 100 के माध्यम से आधी रात को परिवार की हुई मदद से अब वह पूरी टीम की तारीफ करने से नहीं तक रहा हैं। 

घर में घुस गया था अजगर 

वैसे तो आम तौर पर मारपीट ,लड़ाई झगड़े से छुटकारा पाने के लिए लोग 100 डायल कर मदद के लिए बुलाते है। लेकिन शहडोल में घर में सांप निकालने के लिए 100 डायल किया गया। मामला जिले के अन्तिम छोर पर स्थित ब्यौहारी थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां वार्ड नंबर 11 निवासी सुरेश गुप्ता के घर में देर रात अजगर घुस गया था। अजगर के घर में घुस जाने से परिवार के सभी सदस्य भयभीत हो रहे थे। तभी उन्होंने  डायल-112/100 को काल कर मदद के लिए बुलाया। 

सागर राइस कंपनी की फिर दिखी गुंडागर्दी: कर्मचारियों ने ड्राइवरों को हाईवे पर दौड़ा-दौड़कर पीटा, Video वायरल

डायल 100 ब्यौहारी के स्टाफ आरक्षक रवीन्द्र शुक्ला, पायलट शेषमणि पाठक अपने साथ सर्पमित्र राज विश्वकर्मा को लेकर देर रात लगभग 3 बजे मौके पर पहुंचे। जहां घर के अंदर कुंडली मारकर बैठे अजगर सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा। तब जाकर परिवार ने राहत की सांस ली।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m