अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के खमहरिया में एक अधेड़ महिला की सिर मुड़ी संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। महिला की आंख, कान और नाक भी गायब हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी है।
महाकाल की सवारी को लेकर धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार: शोएब बोला- मुझसे गलती हो गई, माफी मांगता हूं
घटना जिले के झींकबिजुरी चौकी अंतर्गत आने वाली खमहरिया पंचायत के पटपरिहा टोला की है। यहां 55 वर्षीय जूनी बाई गोंड घर में अकेली रहती थी। रविवार को उसका घर में संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। अधेड़ महिला का जो शव मिला है वह विभत्स है। गले के ऊपर कोई हिस्सा नहीं बचा है। महिला के सिर में बाल नहीं है। गले के ऊपर चमड़ी नहीं है। आंख, कान, नाक और मुंह गायब हैं। जो बाल काटे हैं वह सिर के पास ही पड़े हैं। सिर के अलावा महिला के किसी दूसरे अंग पर चोट के निशान नहीं हैं। महिला जिस स्थान पर सोती है उस खाट के नीचे ही उसका शव पड़ा मिला है।
चौकी प्रभारी की सूचना पर एसपी, एएसपी समेत अन्य अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया। बुजुर्ग महिला की किसी ने हत्या की है या किसी जानवर ने हमला किया है। पुलिस के लिए मिस्ट्री बन गई है।
एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य ने बताया कि एक महिला का शव उसके घर में मिला है। शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। महिला की किन परिस्थितियों में मौत हुई है। जिसकी पड़ताल की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक