अजयाविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जहां रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ा युवक करंट की चपेट में आ गया. करंट की चपेट में आने वह बुरी तरह से झुलस गया. उसे इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

सिवनी के युवक की हैदराबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों की मांग पर पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम, रिपोर्ट का इंतजार

दरअसल, घटना जिले के बुढ़ार रेलवे स्टेशन की है. जहां एक युवक अनूपपुर की ओर जा रही एल्युमिनियम टैंकर (मालगाड़ी) की इंजन पर चढ़ा गया. हाईटेंशन तार की चपेट में आने वह बुरी तरह से झुलस कर नीचे गिर गया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही RPF के जवान मौके पर पहुंचे और युवक इलाज के लिए बुढ़ार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

मां और बेटियों ने पिया कीटनाशक दवाई: एक मासूम ने तोड़ा दम, अन्य का इलाज जारी

युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने युवक को प्राथमिक उपचार देकर शहडोल रेफर कर दिया है. जहां वह जिंदगी और की जंग लड़ रहा है. बता दें कि युवक 90 प्रतिशत झुलस गया है. वह कबाड़ बीनने का काम करते है. युवक अक्सर स्टेशन के आसपास घूमता रहा था.

हिट एंड रन का मामला: ससुराल जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-