धनराज गवली, शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. जहां खुले में चिकन-मटन शॉप संचालित की जा रही है. लोगों ने इस मामले की जानकारी अधिकारियों को दी. बावजूद इसके चिकन-मटन शॉप बंद नहीं करवाया गया. जिससे नाराज होकर लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे.

जानकारी के मुताबिक, यह मामला जिला मुख्यालय से महज 25 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पनवाड़ी का है. जहां हाईवे पर खुले में चिकन-मटन शॉप संचालित हो रही है. आए दिन वहां विवाद की स्थिति बनी रहती है. ग्रामीणों की मानें तो उन्होंने कई बार इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को भी दी, लेकिन आज तक एबी रोड पर संचालित होने वाली चिकन-मटन शॉप बंद नहीं कराई गई.

बदमाशों के हौसले बुलंद: ओरछा वन अभयारण्य घूमने आए पर्यटकों से लूट, गाड़ी का तोड़ा कांच तोड़ हजारों का माल किया पार

ऐसे में नाराज हिंदू जागरण मंच के बैनर तले सैकड़ों ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करते है या फिर ऐसे ही खुले में चिकन-मटन शॉप संचालित कर सीएम के निर्देशों का धज्जियां उड़ाई जाती रहेगी. गौरतलब है कि पिछले दिनों सीएम मोहन ने खुले में संचालित हो रहे चिकन-मटन शॉप को बंद करने के निर्देश दिए थे.

ग्वालियर अंचल के नवनियुक्त संभाग आयुक्त ने लिया चार्ज, अवैध उत्खनन को लेकर कही बड़ी बात

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m