धनराज गवली, शाजापुर। रविवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शाजापुर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल (Collector Kishore Kumar Kanyal) अचानक जैविक हाट बाजार पहुंचे और सब्जियां बेचने लगे। कलेक्टर को सब्जियां बेचते हुए देख लोग अचंभित हो गए।

दरअसल, जैविक फसलों के बाजार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जैविक हाट बाजार का शुभारंभ किया गया था। यहां हर रविवार को बाजार लगता है। शुरुआती दौर में जहां जैविक हाट बाजार में दो दर्जन दुकानें लगती थीं। लेकिन ग्राहक नहीं आने से इसका आंकड़ा घटकर पिछले रविवार को एक ही रह गया था। आज तीन किसानों ने जैविक सब्जियों की दुकान लगाई थी।

हाईप्रोफाइल लाइफ जीने के चक्कर में पहुंचे जेल: इस दंपति की करतूतों को जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

जैविक सब्जियों को बढ़ावा देने और किसानों को इसके उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आज कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल जैविक हाट बाजार में पहुंचे और वहां सब्जी बेचकर फायदे बताएं। कलेक्टर ने बताया कि जैविक सब्जियां और फल स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं। अगले सप्ताह एक वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञों को बुलाकर जैविक सब्जियों से होने वाले फायदों को बताया जाएगा। जिले में जैविक खेती को बढ़ावा देने के प्रयास किए जाएंगे। हमारा शाजापुर जैविक शाजापुर बनें।

शादीशुदा ‘प्रेमिका’ से मिलने आया था प्रेमी: ससुराल वालों ने मिलते हुए रंगे हाथ पकड़ा, जूतों की माला पहनाकर दोनों को गांव में घुमाया, VIDEO वायरल

ऐसे हुई थी जैविक हाट बाजार की शुरुआत
22 जनवरी 2023 को शाजापुर टंकी चौराहा स्थित पुरानी मंडी में तत्कालीन कलेक्टर दिनेश जैन ने स्वस्थ्य भारत, समृद्ध भारत एवं आत्म निर्भर भारत के लिए जैविक फसलों के बाजार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जैविक हाट बाजार का शुभारंभ किया गया था। जैविक हाट बाजार शुरू होने पर करीब 24 किसानों ने जैविक फल, सब्जी और दालों की दुकानें लगाई थी। लेकिन ग्राहकों की कमी और बाजार में कम फल, सब्जी के कारण बाजार में दुकानों की संख्या निरंतर घटती चली गई। ग्राम कुड़ाना के किसान ने बताया कि जैविक हाट बाजार में पहुंचने वाले ग्राहक अलग-अलग तरह की सब्जी की मांग करते हैं। लेकिन उन्हें जैविक हाट बाजार में पर्याप्त सब्जियां नही मिल पाती हैं। जिसके कारण कम ही ग्राहक बाजार तक आ रहे हैं। ग्राहकी कम होने की वजह से मुनाफा भी कम हो रहा है।

इंस्टाग्राम पर दोस्ती.. होटल में रेप और ब्लैकमेल: MNC की नौकरी छोड़ घर आ गई पीड़िता तो आरोपी ने अश्लील VIDEO वायरल करने की दी धमकी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus