धनराज गवली, शाजापुर। 2020 में अपने विधायक समर्थकों के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिससे 15 साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस की सरकार गिर गई थी। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी (Congress MLA Kunal Chowdhary) ने गंभीर आरोप लगाते हुए बड़ा बयान दिया है। कुणाल चौधरी ने कहा कि 50-50 करोड़ में विधायक खरीदकर बीजेपी ने कमलनाथ की सरकार गिराई थी।
दरअसल, शाजापुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में प्रेस वर्ता करते हुए कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि बीजेपी की सरकार लोकतंत्र में विश्वास नहीं करती है। लोकतंत्र की हत्या लगातार भाजपा की सरकार कर रही है। 2018 में जनता ने कांग्रेस को जनादेश दिया था, लेकिन 50-50 करोड़ रुपए देकर विधायकों को खरीदकर कांग्रेस की सरकार गिराकर बीजेपी ने जनता के जनादेश का अपमान किया। आज किसान बेहाल हैं। प्रदेश की सरकार लगातार कर्ज ले रही है और इसका बोझ जनता पर आ रहा है।
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि कोरोना काल में लोगों को दवाईयां नहीं मिल रही थी, लेकिन भाजपा के नेता 50-50 करोड़ रुपए देकर कांग्रेस की सरकार गिराने में लगे थे। विधायक चौधरी ने कहा कि तथाकथित महाराज के साथ जो विधायक गए हैं, हर विधायको 50 करोड़ रुपए नकद दिए गए थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक