संतोष राजपूत, शुजालपुर (शाजापुर)। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के शुजालपुर में 3 दिन पहले चलती ट्रेन में चाकू की नोक पर परिवार से लूटपाट करने वाले गिरोह को रेलवे पुलिस ने धर दबोचा है। गिरोह में 4 आरोपी शामिल है। बताया जा रहा है कि बदमाशों का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। गैंग का मुख्य सरगना राजेश बागरी जीआरपी उज्जैन इलाके का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है।
बता दें कि रांझी, जिला जबलपुर से गोपाल चौधरी अपनी पत्नी प्रीति को पटवारी की परीक्षा दिलाने 23 मार्च को उज्जैन लाए थे। 24 मार्च को वापस उज्जैन से जबलपुर जाने के लिए सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस के जनरल कोच में 3 महिलाओं, 2 बच्चों सहित गार्ड के पास वाले जनरल कोच में यात्रा कर रहे थे। कालीसिंध व अकोदिया रेलवे स्टेशन के बीच चार युवकों ने इस परिवार को अपना निशाना बनाया था। युवक की जेब से नगदी राशि लूट कर मारपीट की थी। युवक को चाकू मारकर घायल भी कर दिया था। शुजालपुर रेलवे स्टेशन पर युवक व उसके परिवार को उतारकर रेलवे पुलिस ने प्राथमिक उपचार देने के बाद सिटी सिविल अस्पताल शुजालपुर भेजा था। प्रकरण दर्ज करने के बाद उज्जैन रेलवे पुलिस ने मामले की जांच करते हुए इस घटना का पर्दाफाश किया है।
रतलाम के पास भी एक दिन पहले की थी वारदात
रतलाम इलाके में भी 23 मार्च 2023 को इसी गैंग ने एक अन्य घटना की थी। फरियादी रामवृक्ष पिता बहादुर निषाद उम्र 45 साल जिला सिद्धार्थ नगर उप्र ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। वे अपने मित्र सूरज भान पिता रामानुज उम्र 23 साल निवासी ग्राम देईपुर थाना इब्राहिमपुर जिला अम्बेडकरनगर उप्र के साथ 22 मार्च 2023 को साबरमति एक्सप्रेस के जनरल कोच में अहमदाबाद से गोसाईगंज की यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशन रतलाम से खाचरोद के मध्य फरियादी के पास चार अज्ञात व्यक्ति आये और मारपीट करने लगे। चाकू दिखाकर 6 हजार रुपये लूट लिये थे। फरियादी के मित्र सूरजभान द्वारा विरोध करने पर मारपीट कर बायें हाथ पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। रेलवे स्टेशन खाचरोद निकलने के बाद चारों आरोपी ट्रेन से उतरकर चले गये थे।
ऐसे आए पुलिस की पकड़ में
शुजालपुर के सरकारी अस्पताल में घायल गोपाल चौधरी को पुलिस ने पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड वाले अपराधियों का एलबम दिखाया। उसने दो संदिग्धों को पहचान लिया। जिसके चलते आरोपी पकड़ में आ गए। राजेश उर्फ राजा बागरी गैंग का सरगना है। अपने साथ धर्मेंद्र पिता दिलीप सिंह डोडिया, देवी सिंह उर्फ महेश चौहान पिता रामचन्द्र, राहुल परमार के साथ ट्रेनों में जेब काटना, लूट, मारपीट और अन्य चोरी की घटनाएं करते है। नशे की लत और लग्जीरियस लाइफ जीने के लिए आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
सोते यात्री होते इनका निशाना
ये आरोपी रतलाम, नागदा, उज्जैन, देवास के बीच रात में चलने वाली ट्रेनों पर जनरल कोचो में सोते हुए यात्रियों के जेब काटकर चोरी करते। यात्री के उठने या विरोध करने पर चाकू दिखाकर व मारकर लूट करते थे। सभी आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक