धनराज गवली, शाजापुर/ भूपेन्द्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के शाजापुर में सिगरेट और गांजा लाने से मना करने पर एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया।जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी घटना ग्वालियर से सामने आई है, जहां बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में बनी सेंट्रल जेल से पैरोल पर गए 3 कैदियों के वापस नहीं लौटने पर जेल प्रशासन ने बहोड़ापुर थाने में कैदियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराया है। 

पुलिस ने पकड़ा गोवंश से भरा ट्रक, कंटेनर में मृत अवस्था में मिले 3 बैल, तस्कर गिरफ्तार

सिगरेट और गांजा लाने से मना किया तो मार दिया चाकू

शाजापुर शहर के वार्ड क्रमांक 15 मोहल्ला मगरिया में में एक युवक ने दूसरे युवक को इसलिए चाकू मार दिया कि उसके बच्चे ने सिगरेट और गांजा लाने से मना कर दिया था।  युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायल युवक के भाई ने बताया कि आरोपी आयान पिता साजिद शाह अक्सर छोटे बच्चों से गांजा और सिगरेट मंगाता है। गुरूवार की शाम को भी आयान ने बच्चों से गांजा और सिगरेट मंगाई, जब इस बात का विरोध आफताब पिता रशीद शाह ने विरोध किया, तो आरोपी आयान ने आफताब को चाकू मार दिया। आफताब के परिजन उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए जहां उसका उपचार किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

BIG BREAKING: MP में ब्लास्ट की साजिश, चुनाव से पहले निशाने पर थे BJP के बड़े नेता, HUT के संदिग्ध आतंकी केस में बड़ा खुलासा

सेंट्रल जेल से पैरोल पर गए 3 कैदी हुए फरार 

इधर ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में बनी सेंट्रल जेल से पैरोल पर गए 3 कैदियों के वापस नहीं लौटने पर जेल प्रशासन ने बहोड़ापुर थाने में कैदियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराया है। एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि बहोड़ापुर सेंट्रल जेल से पैरोल पर गए तीनों कैदियों को 15 मई को वापस लौट कर आना था। लेकिन जब कैदी वापस नहीं लौटे तो जेल प्रशासन ने पूरे मामले की जानकारी बहोड़ापुर थाना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने सत्यवीर धोबी ,सत्यप्रकाश धोबी और गोविंद सिंह कुशवाहा पर धारा 224 के तहत फरार होने की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है, उनकी तलाश की जा रही है जिसके लिए संबंधित थाना पुलिस को भी जानकारी भेजी गई है।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus