धनराज गवली, शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर (Shajapur) जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग (Agra-Mumbai National Highway) पर रोजवास जोड़ पर स्थित टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर करणी सेना ने जमकर तोड़फोड़ कर दी। दरअसल टोल नहीं देने पर करणी सेना के कार्यकर्ता से कर्मचारियों ने मारपीट की। जिसके बाद वापस आकर कार्यकर्ता ने अपने साथियों के साथ मिलकर टोल प्लाजा में की तोड़फोड़। सूचना पर एडिशनल एसपी, एसडीओपी सहित तीन थानों के टीआर्ट टोल प्लाजा पर मौजूद रहे। घटना रविवार रात की है।

जानकारी के मुताबिक करणी सेना का कार्यकर्ता सोनू कार लेकर टोल प्लाजा से जा रहा था। इस बीच उसका टोल टैक्स को लेकर टोलकर्मियों से विवाद हो गया। कर्मचारियों ने युवक से मारपीट कर दी। मारपीट में सोनू का सिर फट गया। बाद में अन्य साथियों ने साथ टोल प्लाजा पर आकर तोड़फोड़ की।

दबंगों की दबंगई: दलित युवक की बारात दबंगों को नहीं आई रास, बारात निकालने पर किया हमला, दूल्हे का भाई घायल, महिलाओं के साथ भी अभद्रता 

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने करीब 3 घंटे तक बवाल किया। टोल प्लाजा में कम्प्यूटर सहित अन्य सामान को नुकसान पहुंचाया। विवाद और तोड़फोड़ की जानकारी मिलने पर शाजापुर एडिशनल एसपी, एसडीओपी सहित तीन थानों के थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। किसी तरह से कार्यकर्ताओं को समझाया।

अलग तरह की धोखाधड़ीः शादी के नाम पर लाखों की ठगी, 9 भैंसों को भी ले गया ठग, बाद में पता चला उसकी कोई बेटी ही नहीं

Read More : Kuno National Park में टाइगर की एंट्री: श्योपुर पहुंचा रणथंबोर टाइगर रिजर्व का टी-136, पग मार्ग तलाश कर लोकेशन पता लगाने में जुटा वन अमला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus