धनराज, शाजापुर। शाजापुर के पोलायकलां में जनसंपर्क करने पहुंचे विधायक कुणाल चौधरी वहां हो रहे घटिया सड़क निर्माण को देखकर भड़क गए और वहीं कलेक्टर को फोन लगाकर घटिया निर्माण की शिकायत करते हुए नगर परिषद के सीएमओ और इंजीनियर को फटकार लगाई। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि सर इन दोनों को साइड में खड़ा कर रखा है, मेरा बस नहीं चले, नहीं तो इन्हें मुर्गा बना दूं..
दरअसल, कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी कार्यकर्ताओं के साथ पोलायकलां के वार्ड नंबर 01 में जनसंपर्क कर रहे थे। इस दौरान वहां हो रहे घटिया सड़क निर्माण को देखकर वो भड़क गए और कलेक्टर दिनेश जैन से मोबाइल पर घटिया सड़क निर्माण की शिकायत करते हुए नगर परिषद पोलायकलां के सीएमओ और इंजीनियर के लिए कहा कि सर इन दोनों को साइड में खड़ा कर रखा है, मेरा बस नहीं चले, नहीं तो इन्हें मुर्गा बना दूं। विधायक यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि ये तो लूट है। जनता के पैसे को खाएंगे, लूटेंगे या डाका डालेंगे। यह रोड़ पूरी खुदेगी और सही बनेंगी, नहीं तो मैं कल से ही धरना दूंगा।
बता दें कि पोलायकलां के वार्ड क्रमांक 01 में नगर परिषद द्वारा 65 लाख की लागत से ट्रेनिंग ग्राउंड से लेकर मेन रोड तक सड़क बनाई जा रही है। लेकिन सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा था। सीमेंट की जगह मुरम प्रयोग में लाई जा रही थी और स्टीमेट के हिसाब से काम नहीं किया जा रहा था, जिसे देखकर विधायक ने सीएमओ भगवान सिंह भिलाला और इंजीनियर को फटकार लगाई और सड़क से संबंधित दस्तावेजों को देखा। नाराज विधायक ने वहीं से कलेक्टर दिनेश जैन को फोन लगाकर सीएमओ और इंजीनियर की करतूत बताई। साथ ही पूरी सड़क को खोदकर दोबारा निर्माण की कराने की बात कही।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक