धनराज गवली, शाजापुर। मध्य प्रदेश के देवास लोकसभा क्षेत्र से सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी (MP Mahendra Singh Solanki) और पूर्व विधायक अरुण भीमावद (Former MLA Arun Bhimavdas) की तस्वीरें जमकर वायरल हो रहीं हैं। जिसमें दोनों नेता पार्टी के सीनियर नेता के पैर दबाते हुए दिख रहे हैं।

दरअसल, शाजापुर में आज बीजेपी ने महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। जिसमें बीजेपी के पूर्व विधायक अरुण भीमावद, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने शहर में जनसम्पर्क किया। इसके बाद बीजेपी का दल वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व जनसंघी सूरजमल संकलिया के घर पहुंचे, जहां बीजेपी नेताओं ने उनका हाल जाना।

‘कांग्रेस विष्कुम्भ, प्रधानमंत्री नीलकंठ’: PM मोदी के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी पर भड़के CM शिवराज, कहा- उनकी लोकप्रियता से बौखलाए कांग्रेस नेता भूले शिष्टाचार

इतना ही नहीं सांसद महेंद्र सिंह सोलकी और पूर्व विधायक अरुण भीमावाद ने बुजुर्ग भाजपा नेता के पाव दबाए और चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा। पूर्व विधायक और सांसद सोलंकी द्वारा वरिष्ठ भाजपा नेता के पैर दबाने के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहीं हैं।

कर्मचारियों के अकाउंट में आई एक साथ 2 महीने की सैलरी, जानें फिर क्या हुआ ?

बता दें कि इस साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर विपक्ष के साथ-साथ सत्ता धारी पार्टी बीजेपी ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी ने बीजेपी ने महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की, जिसके तहत पार्टी के नेता घर-घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याएं सुन रहे हैं।

फुटपाथ पर सो रही महिला को कार ने कुचला: इलाज के दौरान हुई मौत, सड़क किनारे बेचती थी खिलौने

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus