संतोष राजपूत, शुजालपुर(शाजापुर)। मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले (Shajapur) के शुजालपुर (Shujalpur) में रेलवे विभाग के जूनियर इंजीनियर ने आत्महत्या (Suicide) करने की कोशिश की। जिसे पुलिस ने विफल कर दिया। यह वाकया तब हुआ जब राजस्व विभाग (Revenue Department) का अमला रेलवे द्वारा राजस्व भूमि पर बनाई जा रही बाउंड्रीवाल (Boundary Wall) का निर्माण रुकवाने के लिए पहुंचा था। इस पूरी घटना का वीडियो (Video) भी सामने आया है।
दरअसल, शुजालपुर के समीप ग्राम भूगोर (Bhugor) की सीमा में लगने वाली 1000 बीघा भूमि पर कृषि करने वाले किसानों ने राजस्व विभाग को शिकायत की थी। जिसमें कहा गया कि रेलवे अनाधिकृत रूप से उनकी भूमि पर बाउंड्री वाल खड़ी कर रास्ता बंद कर रही है। शिकायत के बाद राजस्व विभाग के तहसीलदार राकेश खजूरिया पुलिस बल के साथ ग्राम भूगोर की सीमा में लगने वाली शिवपुरा दरगाह के सामने रेलवे ट्रैक के पास पहुंचे।
तहसीलदार राकेश खजूरिया ने राजस्व विभाग के पूर्व में किए गए सीमांकन के आधार पर रेलवे को अपनी भूमि पर बाउंड्री वाल करने और किसानों, रहवासियों के लिए पैदल निकलने का रास्ता छोड़ने का अनुरोध किया। इस पर रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पद पर आई ओ डब्ल्यू विभाग में कार्यरत जगदीश बामनिया अचानक अपना आपा खो बैठे। वे सामने से आ रही ट्रेन के सामने जाकर आत्महत्या की कोशिश करने लगे।
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तेजी से दौड़ कर रेलवे के जूनियर इंजीनियर को पकड़कर ट्रैक से हटाया। इस दौरान बड़ी संख्या में निर्माण का विरोध कर रहे लोग जूनियर इंजीनियर पर अभद्रता का आरोप भी लगाया। इधर जूनियर इंजीनियर जगदीश बामनिया (Junior Engineer Jagdish Bamnia) ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उनके साथ पिटाई की कोशिश की और आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया, इसलिए वे रेलवे ट्रैक पर गए थे।
करीब 2 घंटे तक चले हंगामे के बाद राजस्व विभाग के अधिकारियों को रेलवे के अधिकारियों ने रास्ते की समस्या का निराकरण न होने तक निर्माण कार्य बंद करने का आश्वासन दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus