संतोष राजपूत, शुजालपुर। मध्य प्रदेश में नशे का कारोबार बढ़ते जा रहा है। जिस पर पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है। इसी कड़ी में शाजापुर जिले के शुजालपुर में पुलिस ने गांजा बेचने वाली बुजुर्ग महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे से 12 किलो गांजा भी जब्त किया है।
दरअसल, जिले के मंडी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला कमलिया बाईपास की ओर मादक पदार्थ किसी को देने के लिए जा रही है। सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर दीपक धुर्वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे। महिला रोका और उसके कब्जे से 12 किलो गांजा जब्त किया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी मोहनी बाई पति हिंदू सिंह कुचबंदिया बताया।
लापता 2 युवकों की कुएं में मिली लाश: एक मृतक था हिस्ट्रीशीटर बदमाश, पुलिस ने जताई ये आशंका
पुलिस की मुताबिक, जब्त की गांज की कीमत करीब 1.25 आंकी गई है। गांजा की तस्करी रायपुर (छत्तीसगढ़) से ट्रेन के माध्यम के किया जाता था और महिला उसे बेचने का काम कर रही थी। बताया गया कि आराेपी महिला 30-40 रुपये में गांजे को पुड़िया बनाकर बेचती थी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
पकड़ाया अवैध शराब का जखीरा: पुलिस देख कार छोड़कर भागे आरोपी, लाखों की शराब जब्त
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक