संतोष राजपूत,शुजालपुर (शाजापुर)। 2 साल पहले पिता को कैंसर हुआ और इलाज में घर की पूरी बचत खर्च हो गई. हाल ही में इसी परिवार के बेटे को भी कैंसर होने पर परिवार इलाज में असहाय हुआ, तो रेडक्रॉस सोसाइटी शाजापुर ने परिवार की मदद के लिए 25 हजार की आर्थिक सहायता जारी की है. राशि का चेक स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार की मौजूदगी में परिजनों को दिया गया. लेकिन यह चेक भी काम नहीं आया. चेक लेने से कुछ घंटे पहले ही कैंसर ग्रस्त बेटे की मौत हो गई.

दरअसल शुजालपुर सिटी निवासी बालकृष्ण बैरागी वर्षों तक मंडी इलाके में प्रतिष्ठित बर्तन व्यापारी के यहां कर्मचारी रहे. मुंह में कैंसर की बीमारी से इलाज के दौरान इनके परिवार की पूरी बचत खर्च हो गई और रोजगार भी चला गया. परिवार अभी इस परिस्थिति से पूरी तरह उभरा भी नहीं था, कि इनके बड़े बेटे को भी कैंसर की गंभीर बीमारी हो गई. चेहरे पर कैंसर का घाव इस तरह फैला कि लोगों को भयावह दृश्य के डर से बचाने बेटा चेहरा ढककर रखने लगा.

आर्थिक अभाव में इलाज रुकने पर परिवार ने रेडक्रॉस सोसायटी से सहायता के लिए मध्य प्रदेश प्रबंध समिति रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य पुरुषोत्तम पारवानी से संपर्क किया. जिस पर पारवानी द्वारा कलेक्टर दिनेश जैन को जानकारी देने पर रेड क्रॉस सोसाइटी से कलेक्टर द्वारा 25 हजार की सहायता इस परिवार को जारी की गई. दुर्भाग्यवश राशि का चेक लेने से कुछ घंटे पहले ही कैंसर ग्रस्त बेटे की मृत्यु हो गई. परिवार को यह चेक स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार की उपस्थिति में दिया गया.

शाजापुर में फूफा की तरह नाराज हुए MP के स्कूल शिक्षा मंत्री: अफसरों को धूमधाम से निकलवानी पड़ी 297 दूल्हे राजाओं की बारात, आगे सरकारी कार में दूल्हा और पीछे चलते रहे अधिकारी

हर साल 4000 यूनिट रक्त जुटाकर मददगार बना रेडक्रॉस

शाजापुर जिले की रेडक्रॉस सोसाइटी सकारात्मक काम करते हुए हर वर्ष औसतन 4000 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित कर प्रदेश के विभिन्न शासकीय ब्लड बैंक, शासकीय अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में संकटग्रस्त रोगियों के लिए भेजती है. बीते वर्ष रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा शहीद दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में संग्रहित हुई 2900 से अधिक यूनिट ब्लड संग्रह को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में एक्सीलेंस कैटेगरी व गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था. इस वर्ष भी हाल ही में 21 मार्च को पूरे जिले में 3506 यूनिट ब्लड 22 कैंप लगाकर एक ही दिन में संग्रहित किया गया.

शाजापुर में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह में भेदभाव! बारातियों को पूड़ी-आचार और घरातियों को खिलाए गए काजू-मिठाई, लोगों ने जताई आपत्ति

रेडक्रॉस की मदद शुजालपुर में बनी इनका सहारा

कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी हाट बाजार में दुकान लगाने का काम करने वाले सुनील कुमार जैन के 21 वर्षीय पुत्र अभिषेक जैन को सिस्टिक बैलून लंग्स डिसीज रोग होने पर ईलाज के लिए 50 हजार की मदद मिली. थेलेसिमिया पीड़ित मास्टर विनायक परमार के एचएलए टेस्ट व बोनमेरो सर्जरी में 75 हजार की मदद सहायक बनी. मानसिक विक्षिप्त फ्रीगंज निवासी युवती रेडक्रॉस से मदद पाकर इलाज के बाद अब वृद्ध परिजन के साथ स्वास्थ्य लाभ ले रही है. संजय गोस्वामी को पत्नी के इलाज के लिए मदद मिली और समय पर इलाज हो सका. अंबिका नगर निवासी युवती प्रियंका को गंभीर रोग के इलाज के लिए कलेक्टर शाजापुर ने रेडक्रॉस से सहायता देकर इलाज में मदद की. पिता के इलाज के लिए अनिल शर्मा, बेटी के रिनल ट्रांसप्लांट इलाज के लिए ऋषि, डायलिसिस में सहयोग के लिए लोकेश नेमा, आंख के ऑपरेशन के लिए पत्थर की मजदूरी करने में घायल हुए सुनील परमार, तिलावद मैना निवासी 4 माह की बेटी की आंख के इलाज के लिए पिता राजकुमार, कैंसर के इलाज के लिए शुजालपुर के कृष्णानगर निवासी संतोष परमार पैर के इलाज के लिए राजेंद्र शास्त्री को भी हाल ही में रेडक्रॉस सोसायटी से इसी साल मदद मिलने से इलाज में आसानी हुई.

वाह मंत्री जी वाह! MP बोर्ड में पेपर लीक के सवाल पर भड़के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह, अपने ही बयान से मुकरे, बोले- कोई पेपर लीक नहीं हुआ, जानिए दोबारा परीक्षा होगी या नहीं ?

गंभीर मरीजों की मदद में लगातार मदद कर रहा रेडक्रास

शाजापुर जिले में सीमित आय होने के बाद भी रेडक्रॉस सोसाइटी मद से गंभीर मरीज, आपात स्थिति में जीवन जी रहे लोगों को मदद के लिए लगातार सहारा मिल रहा है. शाजापुर जिला मुख्यालय पर वृद्धजनों के लिए आश्रम संचालित किया जा रहा है.
इसी वर्ष शुजालपुर निवासी 7 वर्षीय मास्टर विनायक पिता संतोष परमार को थैलेसीमिया रोग में बोनमेरो ट्रांसप्लांट से पहले होने वाली एच एल ए जांच के लिए 25 हजार की मदद 2 साल पहले मिली थी और उसके बाद ही इस बालक के लिए 25 लाख रुपए की मदद लोग, समाज, सरकार ने जुटाते हुए हाल ही में सफल इलाज कराया. कलेक्टर दिनेश जैन के कार्यकाल में रेड क्रॉस मद से मरीज व संकट ग्रस्त लोग मदद पाकर लाभान्वित हो रहे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus