धनराज गवली, शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर में शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां नेशनल हाईवे पर करेड़ी ब्रिज के पास तीन ट्रकों की भिड़ंत हो गई। दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

महिला का मोबाइल छीनना युवक को पड़ा भारी: पीटते हुए लेकर गई विधायक कार्यालय, सिखाया ऐसा सबक, Video हुआ वायरल   

सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। यहां पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने का काम शुरू कर दिया है। हादसा इतना भयावह था कि एक दूसरे से टकराए ट्रक के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।   

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m