संतोष राजपूत, शुजालपुर (शाजापुर)। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के शुजालपुर में अज्ञात चोरों ने हाईटेक कॉलोनी के पांच घरों को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल रक्षा बंधन पर्व मनाने अपने गृह ग्राम गए 5 परिवार के सूने मकानों को अज्ञात बदमाशो ने बीती रात निशाना बनाया और लाखों के जेवर, हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया।

पहले प्यार, फिर शादी और बना घर जमाईः तीन शादियां कर चुकी दुल्हन 15 लाख लेकर फरार, FIR

मिली जानकारी के अनुसार शुजालपुर के कमलिया बायपास मार्ग पर बसी हाईटेक सहगल कालोनी में चोरी की घटना की खबर पर मंडी थाना पुलिस जांच करने पहुंची। पुलिस थाना मंडी के सहायक उप निरीक्षक भेमेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि सभी 4 मकान एक ही लाइन में स्थित है। रक्षा बंधन पर्व मनाकर आज मंगलवार सुबह वापस आने पर घर का ताला टुटा होने पर उन्हें घटना का पता चला।  

5 घरों में हुई चोरी की वारदात 

यहां रहने वाले विकास पिता कुंवर मालवीय के निवास से चांदी 700 ग्राम, 25 हजार की नगदी चोरी हुई है। पास ही रहने वाले मानसिंह पिता बुखार सिंह मालवीय के निवास से 25 हजार नगदी व राहुल पिता रामचरण परमार के घर से करीब 700 ग्राम चांदी, 4 तोला सोना के जेवर व 40 हजार नगदी चोरी हुए है। चौथा मकान जिसके ताले टूटे है, उसके मकान मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है। मकान मालिक के आने के बाद पता चलेगा कि चौथे मकान में कितना नुकसान हुआ है। पुलिस ने मौका मुआयना किया है। अभी कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। कालोनी में जहां सीसीटीवी कैमरे लगे है, वो घटनास्थल से दूर है। 

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस 

पुलिस सीसीटीवी से भी सुराग लगाकर बदमाशों की जानकारी जुटाने का प्रयास करने की बात कह रही है। उधर कालोनी के रहवासी राहुल परमार ने बताया कुल 5 घर में चोरी हुई है। यहां रहने वाले इंद्रपाल सिंह खींची बेरछा दातार, रवि परमार के मकान में अभी कोई आया नहीं, इसलिए चोरी में क्या गया, इसका पता नहीं चला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m